रिंकू सिंह की ताबड़तोड़ पारी के दम पर टीम ने हासिल की एकतरफा जीत, गेंदबाजी में हुए फ्लॉप

रिंकू सिंह की टीम ने जीता मैच (Photo Credit - Instagram/t20uttarpradesh)
रिंकू सिंह की टीम ने जीता मैच (Photo Credit - Instagram/t20uttarpradesh)

Rinku Singh Brillant Inning In UPT20 League : उत्तर प्रदेश टी20 लीग में मंगलवार को भी दो धमाकेदार मुकाबले हुए। पहले मैच में काशी रुद्रास ने गोरखपुर लायंस को हराया तो वहीं दूसरे मुकाबले में रिंकू सिंह की मेरठ मैवरिक्स ने एक और जबरदस्त जीत हासिल की। मेरठ मैवरिक्स ने एकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में समीर रिजवी की कानपुर सुपरस्टार्स को एकतरफा 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कानपुर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए। जवाब में मेरठ ने इस टार्गेट को 17.4 ओवर में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मेरठ की यह लगातार दूसरी जीत है, जबकि कानपुर की पहली हार है।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी कानपुर के लिए उनके सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह ने काफी शानदार पारी खेली। उन्होंने 48 गेंद पर 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 73 रन बनाए। इसके अलावा शौर्य सिंह ने भी 25 गेंद पर 27 रनों की पारी खेली। हालांकि बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। कप्तान समीर रिजवी इस मुकाबले में ज्यादा योगदान नहीं दे पाए और 12 गेंद पर 16 रन बनाकर चलते बने। इसके अलावा बाकी सारे बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी हासिल नहीं कर पाए और इसी वजह से टीम 152 रन से ज्यादा नहीं बना पाई। मेरठ की तरफ से जीशान अंसारी ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 26 रन देकर 5 विकेट लिए।

रिंकू सिंह ने अपनी टीम के लिए खेली कप्तानी पारी

टार्गेट का पीछा करने उतरी मेरठ मैवरिक्स की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज अक्षय दुबे बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद स्वास्तिक चिकारा और माधव कौशिक ने पारी को संभाला। चिकारा ने 13 गेंद पर 23 और कौशिक ने 19 गेंद पर 25 रनों की पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में विकेटकीपर बल्लेबाज उवैश अहमद और कप्तान रिंकू सिंह ने नाबाद साझेदारी करके टीम को आसानी से जीत दिला दी। उवैश ने 34 गेंद पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 48 रन बनाए। रिंकू सिंह ने भी 35 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 48 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now