Kashi Rudras vs Gorakhpur Lions : यूपी टी20 लीग 2024 में हर रोज धमाकेदार मुकाबले खेले जा रहे हैं। इस बार डेली दो मैच हो रहे हैं। मंगलवार को खेले गए पहले मैच में काशी रुद्रास ने गोरखपुर लायंस को डकवर्थ-ल्युइस नियम के हिसाब से 22 रन से हरा दिया। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए गोरखपुर लायंस ने निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। जवाब में जब काशी रुद्रास ने 9 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 88 रन बना लिए थे, तभी बारिश आ गई। इसके बाद आगे का मैच नहीं हो पाया और काशी की टीम को 22 रन से विजेता घोषित कर दिया गया। गोरखपुर लायंस के कप्तान ध्रुव जुरेल ने काफी शानदार पारी खेली थी लेकिन उनकी मेहनत पर पानी फिर गया।
ध्रुव जुरेल ने 36 गेंद पर 66 रन बनाए
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी गोरखपुर लायंस के लिए उनके सलामी बल्लेबाज अभिषेक गोस्वामी ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाए। वो 18 गेंद पर सिर्फ 11 रन ही बना सके। हालांकि कप्तान ध्रुव जुरेल एक छोर पर टिके रहे और शानदार पारी खेली। उन्होंने 36 गेंद पर 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 66 रन बनाए। उनके अलावा पिछले मैच में शतक लगाने वाले आर्यन जुयाल ने 35 गेंद पर 52 रनों की पारी खेली। अक्षदीप नाथ ने भी 19 गेंद पर 26 रन बनाए और इसी वजह से टीम 6 विकेट पर 173 रन का स्कोर बनाने में कामयाब रही। काशी की तरफ से सुनील कुमार ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पेल में सिर्फ 18 रन देकर 4 विकेट लिए।
शिवा सिंह ने 23 गेंद पर नाबाद 49 रन बनाए
टार्गेट का पीछा करने उतरी काशी रुद्रास ने बारिश की संभावना को देखते हुए काफी तेज गति से रन बनाना शुरु किया। सलामी बल्लेबाजों ने 4.1 ओवर में ही 56 रन जोड़ दिए। कप्तान करन शर्मा ने 15 गेंद पर 3 छक्के की मदद से 21 रन बनाए। उन्हें अंकित राजपूत ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद शिवा सिंह ने काफी धुआंधार पारी खेली। उन्होंने 23 गेंद पर 5 चौके और 3 छक्के की मदद से नाबाद 49 रन बनाए। इसी वजह से टीम डकवर्थ-ल्युइस नियम के तहत आगे हो गई और मुकाबला जीत लिया।