भुवनेश्वर कुमार लगातार मुझे सलाह दे रहे थे कि कहां गेंदबाजी करूं : मोहम्मद सिराज

डेविड वॉर्नर के नेतृत्व वाली सनराइजर्स हैदराबाद ने शनिवार को 2017 आईपीएल के 53वें मैच में गुजरात लायंस को हराकर प्लेऑफ़ में अपनी जगह पक्की की और राहत की सांस ली। हालांकि, हैदराबाद की जीत की नींव तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने रखी, जिन्होंने केवल 32 रन देकर 4 विकेट चटकाए। सिराज ने जो चार विकेट लिए उसमें से से दो बल्लेबाज ओपनर इशान किशन और कप्तान सुरेश रैना शामिल थे। किशन ने सिर्फ 40 गेंदों में 61 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन उनके आउट होते ही गुजरात की पारी बिखर गई और एक समय 111 पर बिना विकेट गंवाने वाली टीम 154 रन पर ऑलआउट हो गई। मोहम्मद सिराज को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। मैच के बाद सिराज ने कहा, 'मुझे अपना चौथा विकेट सबसे स्पेशल लगा। विकेट धीमा हो गया था तो मैंने रन रोकने के लिए अपनी गति बिलकुल कम कर दी।' तेज गेंदबाज का चौथा विकेट प्रदीप सांगवान था, जिन्हें सिराज ने धीमी गति की गेंद पर क्लीन बोल्ड किया था। यह भी पढ़ें : सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात लायंस को हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया सिराज ने अपने बेहतर प्रदर्शन के लिए साथी गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार और सिद्धार्थ कौल को श्रेय दिया। उन्होंने कहा, 'भुवी और सिद्धार्थ कौल से गेंदबाजी करने में काफी मदद मिली। भुवी लगातार सलाह दे रहे थे कि किस बल्लेबाज को कहां गेंदबाजी करूं।' याद हो कि सिराज ने चार ओवर के स्पेल में 32 रन देकर 4 विकेट लिए। उन्होंने इशान किशन, सुरेश रैना, जेम्स फॉकनर और प्रदीप सांगवान को अपना शिकार बनाया। सनराइजर्स हैदराबाद ने गुजरात को 154 रन पर ऑलआउट किया और फिर दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहकर प्लेऑफ़ में अपना स्थान पक्का किया। पहले स्थान पर मुंबई इंडियन्स और तीसरे स्थान पर केकेआर काबिज है। राइजिंग पुणे सुपरजायंट और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच रविवार को होने वाले मैच से प्लेऑफ में चौथी टीम का स्थान पक्का हो जाएगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications