भुवनेश्वर कुमार ने टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलने की खबरों को गलत बताते हुए दिया जवाब

भारतीय टीम (Indian Team) के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम में शामिल नहीं किया गया है। इसके बाद कुछ रिपोर्ट्स आईं थी जिनमें कहा गया था कि भुवी टेस्ट क्रिकेट खेलने की इच्छा नहीं रखते। अब भुवनेश्वर कुमार ने खुद आगे आकर उन रिपोर्ट्स का खण्डन कर दिया है। भुवनेश्वर कुमार ने उन बातों में कोई सच्चाई नहीं होने की बात कही है।

भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि कुछ आर्टिकल लिखे गए थे जिनमें कहा गया था कि मैं टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहता। इस पर मैं कहना चाहूँगा कि कोई भी टीम सलेक्शन हो, मैंने हमेशा खुद को तीनों प्रारूप में खेलने के लिए तैयार किया है और आगे भी ऐसा करता रहूँगा। कृपया सूत्रों के आधार पर इस तरह नहीं लिखें।

भुवनेश्वर कुमार टेस्ट टीम में नहीं हैं

ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले चोटिल हुए भुवनेश्वर कुमार को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में खेलने का मौका भी नहीं मिला था। उस समय वह फिट भी नहीं हो पाए थे। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवर सीरीज और आईपीएल में खेलते हुए उन्हें देखा गया था। अब एक बार फिर इंग्लैंड दौरे पर वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज को लेकर भुवी को टीम इंडिया में शामिल नहीं किया गया है। शायद लम्बे प्रारूप में खेलने के लिए भुवनेश्वर अभी पूरी तरह से तैयार नहीं हुए होंगे।

इसके बाद कुछ खबरें आई थी जिनमें लिखा गया था कि भुवी टेस्ट क्रिकेट में खेलना नहीं चाहते। अब उन्होंने खुद सभी कयासों पर विराम लगा दिया है। भारतीय टीम को सीमित ओवर सीरीज के लिए श्रीलंका जाना है, जहाँ भुवनेश्वर कुमार की भूमिका अहम रहेगी क्योंकि अन्य तेज गेंदबाज इंग्लैंड दौरे पर होंगे और टीम में नए नाम शामिल होंगे। भुवी टीम इंडिया की गेंदबाजी को लीड करेंगे।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma