भुवनेश्वर कुमार आईपीएल के तेरहवें संस्करण से बाहर हो गए हैं। हिप इंजरी की वजह से भुवनेश्वर कुमार को बाहर होना पड़ा है। शुक्रवार को भुवनेश्वर कुमार को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मुकाबला खेलने के दौरान यह चोट लगी है। भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य खिलाड़ी हैं और उनके जाने से टीम को एक बड़ा झटका जरुर लगा है। भुवनेश्वर कुमार के नहीं होने से हैदराबाद की गेंदबाजी में थोड़ी कमजोरी जरुर दिखेगी।
टीम के सूत्रों ने एएनआई से बातचीत में कहा कि चोट के कारण भुवनेश्वर कुमार आईपीएल में नहीं खेलेंगे। हिप इंजरी के कारण वह बाहर हो गए हैं और टीम के लिए यह बड़ा झटका है क्योंकि वह गेंदबाजी को लीड करते थे। वह टीम की लीडरशिप के अभिन्न हिस्सा हैं।
यह भी पढ़ें: अमित मिश्रा चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर
भुवनेश्वर कुमार को मैच के दौरान लगी थी चोट
शुक्रवार को जब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैदान पर थी तभी भुवनेश्वर कुमार को चोट लगी थी। पारी के 19वें ओवर में उनको समस्या आई तब फिजियो ने उन्हें ठीक करने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।
मैच के बाद डेविड वॉर्नर ने कहा था कि उन्हें चोट के बारे में ज्यादा अनुमान नहीं है क्योंकि यह मैदान में ही लगी है। जांच के बाद फिजियो से ही पता लगेगा। मुंबई के खिलाफ टॉस जे समय डेविड वॉर्नर ने कहा कि यह तेज गेंदबाज कुछ मैचों से बाहर रहेगा। अब इस चोट क्र कारण भुवी को पूरे सीजन ही बाहर बैठना पड़ेगा और यह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक बड़ा झटका कहा जा सकता है।
सनराइजर्स हैदराबाद का प्रदर्शन आईपीएल में अब तक ज्यादा ख़ास नहीं रहा है। पिछले मैच में ही उन्हें मुंबई इंडियंस के खिलाफ पराजय का सामना करना पड़ा था। देखना होगा मुख्य गेंदबाज के जाने के बाद टीम कैसा खेलती है।