भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के टेस्ट क्रिकेट खेलने का फैसला टी20 वर्ल्ड कप के बाद लिया जाएगा। खबरों के मुताबिक बोर्ड टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए उनके ऊपर कोई ज्यादा भार नहीं डालना चाहता है और इसीलिए इस टूर्नामेंट के बाद ही भुवनेश्वर कुमार के टेस्ट फ्यूचर को लेकर फैसला होगा।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जब ज्यादातर भारतीय गेंदबाज फ्लॉप रहे थे तो उस वक्त भुवनेश्वर कुमार की कमी काफी खली थी। कई लोगों के मन में ये सवाल उठा कि आखिर भुवनेश्वर कुमार क्यों टेस्ट टीम से बाहर हैं। उस दौरान कई तरह की खबरें भी निकलकर सामने आईं कि भुवनेश्वर कुमार टेस्ट क्रिकेट में खेलना नहीं चाहते हैं। हालांकि बाद में भुवी ने इस तरह की किसी भी खबरों से इंकार कर दिया और कहा कि ये सब अफवाह है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड में चोटिल खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के लिए भुवनेश्वर कुमार के नाम पर चर्चा हुई थी। हालांकि बीसीसीआई का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में वापस भेजने से पहले भुवनेश्वर कुमार का पूरी तरफ से फिट होना काफी जरूरी है। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में एक बीसीसीआई अधिकारी ने कहा,
बोर्ड ने भुवनेश्वर कुमार के साथ बातचीत की थी। इसके बाद ये फैसला लिया गया है कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप से पहले टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए नहीं कहा जाएगा। उन्हें सबसे पहले 3-4 फर्स्ट क्लास मैच खेलने होंगे। तीन साल से उन्होंने टेस्ट क्रिकेट नहीं खेला है। ऐसे में अगर वो अचानक इस फॉर्मेट के लिए मैदान में उतरते हैं तो उनकी इंजरी की संभावना बढ़ जाएगी।
रिपोर्ट के मुताबिक भुवनेश्वर कुमार के टेस्ट क्रिकेट में खेलने को लेकर फैसला दिसंबर में दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले लिया जाएगा।
भुवनेश्वर कुमार लगातार इंजरी का शिकार होते रहे हैं
भुवनेश्वर कुमार पिछले काफी समय से इंजरी का शिकार होते रहे हैं। लंबे समय बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में वापसी की थी। इस वक्त वो भारतीय टीम के साथ श्रीलंका दौरे पर हैं। इस टूर के लिए वो टीम इंडिया के कप्तान हैं। उन्होंने अभी तक शानदार गेंदबाजी इस टूर पर की है।