Hindi Cricket News : वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच में नवदीप सैनी के प्रदर्शन को लेकर भुवनेश्वर कुमार ने दिया बड़ा बयान

नवदीप सैनी
नवदीप सैनी

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत ने पहले मैच में शानदार जीत दर्ज की और इस जीत का सारा श्रेय भारत की ओर से डेब्यू करने वाले युवा गेंदबाज नवदीप सैनी को जाता है। जिन्होंने कमाल की गेंदबाजी करते हुए पहले ही ओवर में निकोलस पूरन और शेमरोन हेटमायर का विकेट निकाल दिया। साथ ही भारत को मैच में मजबूत स्थिति में ला दिया।

नवदीप सैनी ने बीते शनिवार को हुए मैच में अपने 4 ओवर में 17 रन देकर 3 अहम विकेट चटकाए। जिसकी वजह से विरोधी टीम 95 रन के स्कोर पर ही समिट गई। मैच के पहले ओवर की चौथी और पांचवी गेंद पर सैनी ने क्रमशः निकोलस पूरन और शिमरोन हेटमायर का विकेट लिया और मैच के 20वें ओवर में उन्होंने वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले किरोन पोलार्ड का भी विकेट चटकाया।

वहीं सैनी के इस शानदार प्रदर्शन को लेकर भारत के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने उनकी जमकर सराहना की है। भुवनेश्वर कुमार ने कहा है कि यह युवा पेसर जल्द ही 90 मील प्रतिघंटा के आंकड़ें को छू सकता है। उन्होंने कहा, ‘वह वास्तव में तेज गेंदबाजी करते हैं। जैसा कि मैंने कहा कि यह थोड़ा धीमा विकेट था लेकिन अगर आप उनकी गेंदबाजी को देखें, तो वह वास्तव में एक शानदार गेंदबाज हैं, जो लगभग 145 से 150 की रफ्तार से गेंदबाजी करते हैं।’

यह भी पढ़ें : Hindi Cricket News : नवदीप सैनी के करियर को खत्म करना चाहते थे भारत के कुछ पूर्व खिलाड़ी- गौतम गंभीर

बताते चलें कि टेनिस बॉल से अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत करने वाले नवदीप सैनी ने करनाल प्रीमियर लीग में और फिर दिल्ली की ओर से शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने दिल्ली के रमजी टीम के साथ नेट में गेंदबाजी करते हुए गौतम गंभीर को काफी प्रभावित किया था। गंभीर उनकी गति से आश्चर्यचकित रह गए थे। इसी का प्रभाव था कि गंभीर ने उन्हें तुरंत एक जोड़ी नए जूते दिलवाए और नेट पर लगातार प्रेक्टिस करने की सलाह दी। साथ ही दिल्ली की टीम में शामिल करवाने के लिए चयनकर्ताओं से भिड़ गए।

वहीं अब भुवनेश्वर कुमार ने कहा है, ‘नवदीप सैनी ने अपने आपको अलग-अलग चरणों में साबित किया है। चाहे वह घरेलू क्रिकेट हो, आईपीएल हो या फिर भारत ए। इसलिए वह जब टीम में शामिल किए गए, तो मुझे पूरा भरोसा था कि वह शानदार प्रदर्शन करेंगे। टीम में आने से पहले उन्होंने वेस्टइंडीज ए के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था। जब आप उस अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो यह आपको आत्मविश्वार प्रदान करता है।’

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma