SRH से अलग होने पर भुवनेश्वर कुमार हुए भावुक, शेयर किया खास पोस्ट; 11 साल के सफर को लेकर कही बड़ी बात

सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार (Photo Credit_iplt20.com)
सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार (Photo Credit: iplt20.com)

Bhuvneshwar Kumar emotional after parting ways with SRH: आईपीएल के 18वें सीजन से पहले मेगा ऑक्शन प्रक्रिया खत्म हो गई। पिछले ही दिनों 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा शहर में इस टी20 लीग का मेगा ऑक्शन हुआ। जहां देश-विदेश के 182 खिलाड़ियों पर बोली लगी। इस बार के ऑक्शन में ऐसे कई खिलाड़ी रहे, जिनका अपनी पुरानी टीमों के साथ सालों पुराना नाता खत्म हुआ और नई टीम के साथ शुरुआत करने को तैयार हैं।

इन खिलाड़ियों में एक बड़ा नाम इस लीग के इतिहास के सबसे बेहतरीन गेंदबजों में से एक रहे भुवनेश्वर कुमार का भी रहा है। भारत के इस स्विंग गेंदबाज को मेगा ऑक्शन के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने 10.75 करोड़ रूपये में खरीदकर अपने साथ कर लिया और इस तरह 11 साल से चला आ रहा सनराइजर्स हैदराबाद से नाता भी टूट गया।

भुवनेश्वर कुमार SRH का साथ छूटने के बाद हुए भावुक

ऑरेंज आर्मी के साथ अपना नाता टूटने पर भुवनेश्वर कुमार भावुक हो गए। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक इमोशनल पोस्ट किया है और सनराइजर्स हैदराबाद की फ्रेंचाइजी के साथ ही फैंस का भी शुक्रिया अदा किया। भुवनेश्वर कुमार ने अपनी पोस्ट में लिखा,

"SRH के साथ 11 अविश्वसनीय सालों के बाद, मैं इस टीम को अलविदा कहता हूं। मेरे पास बहुत सी अविस्मरणीय और यादगार यादें हैं। शानदार जीत, खिताब जीतना, दो बार पर्पल कैप हासिल करना और भी बहुत कुछ।"

उन्होंने आगे लिखा,

"एक चीज जिसे मैं अनदेखा नहीं कर सकता, वह है फैंस का प्यार जो शानदार रहा है! आपका सपोर्ट निरंतर रहा है। आज मैं जो हूं, उसे आकार देने के लिए ऑरेंज आर्मी का शुक्रिया। मैं इस प्यार और समर्थन को हमेशा अपने साथ रखूंगा।"

भुवनेश्वर कुमार का आईपीएल करियर

भुवनेश्वर कुमार अब तक सिर्फ 2 टीम के साथ मुकाबले खेलते नजर आए हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2011 में पुणे वॉरियर्स इंडिया के साथ की थी। इसके बाद वो 2014 से सनराइजर्स हैदराबाद के साथ जुड़े और लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। इस दौरान वो 2016 और 2017 के सत्र में सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप जीतने में भी कामयाब रहे। उन्होंने आईपीएल करियर में अब तक कुल 176 मैच खेले हैं और 181 विकेट अपने नाम किए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications