IPL 2023 की तैयारी में जुटा भारतीय टीम का प्रमुख तेज गेंदबाज, वर्कआउअट का वीडियो किया शेयर

भुवनेश्‍वर कुमार आईपीएल 2023 में खेलते हुए नजर आएंगे
भुवनेश्‍वर कुमार आईपीएल 2023 में खेलते हुए नजर आएंगे

भारतीय टीम (India Cricket team) के प्रमुख तेज गेंदबाज भुवनेश्‍वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने आगामी आईपीएल (IPL 2023) की तैयारियां शुरू कर दी हैं। भुवी आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का प्रतिनिधित्‍व करेंगे।

तेज गेंदबाज ने जिम में जमकर पसीना बहाया और स्‍ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सूर्या यादव के मार्गदर्शन में नेट्स पर गेंदबाजी का अभ्‍यास किया। सूर्या यादव ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर भुवी के वर्कआउट का वीडियो शेयर करते हुए कैप्‍शन लिखा, 'राइज एंड ग्राइंड।'

बता दें कि भुवनेश्‍वर कुमार की कोशिश आगामी आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके भारतीय टीम में वापसी करने की होगी। नवंबर 2022 में भारत के न्‍यूजीलैंड दौरे के बाद भुवनेश्‍वर कुमार ने भारतीय टीम के लिए मैच नहीं खेला है।

भुवनेश्‍वर कुमार आईपीएल के सबसे अनुभवी गेंदबाजों में से एक हैं। वो 2009 से दुनिया की सबसे अमीर लीग का हिस्‍सा हैं।

2009 और 2010 में भुवी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्‍सा थे। हालांकि, इन दो सीजन में उन्‍हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। उन्‍होंने अगले तीन सीजन पुणे वॉरियर्स इंडिया के लिए खेले थे, जहां 31 मैचों में उन्‍होंने 24 विकेट लिए।

2014 में सनराइजर्स हैदराबाद ने भुवनेश्‍वर कुमार को खरीदा और तब से वो इसी फ्रेंचाइजी के साथ हैं। भुवी ने ऑरेंज आर्मी में गजब सफलता हासिल की। उन्‍होंने 115 मैचों में 130 विकेट लिए और आईपीएल में वो एसआरएच के लिए सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

हालांकि, सनराइजर्स हैदराबाद का पिछले साल प्रदर्शन अच्‍छा नहीं रहा था। हैदराबाद ने पिछले सीजन में 14 में से केवल 6 मैच जीते और वह अंक तालिका में आठवें स्‍थान पर थी। इस साल फ्रेंचाइजी ने दक्षिण अफ्रीका के स्‍टार बल्‍लेबाज एडेन मार्करम को अपना नया कप्‍तान बनाया है।

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 2 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्‍ट्रीय स्‍टेडियम में अपने आईपीएल 2023 के अभियान की शुरुआत राजस्‍थान रॉयल्‍स के खिलाफ करेगी।

Quick Links