बिग बैश लीग (Big Bash League) का 10वां सीजन समाप्त हो गया है। सिडनी सिक्सर्स ने इस सीजन का खिताब अपने नाम किया। सिडनी सिक्सर्स ने फाइनल में पर्थ स्कॉर्चर्स को 27 रनों से हराते हुए लगातार दूसरी बार बीबीएल का खिताब जीता। सिडनी सिक्सर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 188 रन बना, जिसके जवाब में पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम 9 विकेट खोकर 161 रन ही बना पाई। जेम्स विंस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
बिग बैश लीग के इस सीजन कई जबरदस्त परफॉर्मेंस हमें देखने को मिले। कई खिलाड़ियों ने बेहतरीन रन बनाए तो वहीं गेंदबाजों ने भी काफी विकेट निकाले। हम आपको इस आर्टिकल में बीबीएल के इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे।
ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्होंने अपने आईपीएल करियर की आखिरी गेंद पर विकेट लिए हैं
बिग बैश लीग के 10वें सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने और विकेट लेने वाले खिलाड़ी
बीबीएल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
1.एलेक्स हेल्स - 543 रन
2.जेम्स विंस - 537 रन
3.जोश फिलिप - 508 रन
4.क्रिस लिन - 458 रन
5.कॉलिन मुनरो - 443 रन
6.जेक वेदराल्ड - 433 रन
7.लियाम लिविंगस्टोन - 426 रन
8.एलेक्स कैरी - 425 रन।
बीबीएल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
1.झाय रिचर्डसन - 29 विकेट
2.बेन ड्वारशुइस - 24 विकेट
3.मार्क स्टीकटी - 24 विकेट
4.वेस एगर - 22 विकेट
5.तनवीर सांघा - 21 विकेट
6.एंड्रुयु टाई - 21 विकेट
7.नाथन एलिस - 20 विकेट
8.एडम जैम्पा - 19 विकेट
ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें शायद ज्यादा बेस प्राइज की वजह से आईपीएल नीलामी में कोई भी टीम ना खरीदे