Big Bash League के 12वें सीजन के 53वें मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स ने होबार्ट हरिकेंस को 24 रनों से हरा दिया। पहले खेलते हुए सिडनी सिक्सर्स की टीम ने 20 ओवरों में 180/7 का स्कोर बनाया, जवाब में पूरे ओवर खेलकर होबार्ट हरिकेंस की टीम 156/8 का ही स्कोर बना पाई। शानदार फॉर्म में चल रहे सिडनी सिक्सर्स के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सिडनी सिक्सर्स को 55 रनों की शुरुआत मिली। जोश फिलिप के साथ मिलकर स्टीव स्मिथ ने जोरदार बल्लेबाजी की और टीम को तेज शुरुआत दिलाई। फिलिप 16 गेंदों में 8 रन बनाकर छठे ओवर में आउट हुए। स्मिथ अपना अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे और 33 गेंदों में चार चौके और छह छक्के लगाते हुए 66 रनों की पारी खेली। हेडन केर और डेनियल क्रिश्चन कुछ खास नहीं कर पाए और दोनों बल्लेबाज क्रमशः 2 और 8 रन बनाकर चलते बने। कुछ और विकेट गिरे लेकिन कप्तान मोइसेस हेनरिक्स ने नाबाद 23 और बेन ड्वारशुइस ने 14 गेंदों में 30 रन बनाते हुए टीम को अच्छे स्कोर तक पहुँचाया। शॉन एबॉट ने भी नाबाद 13 रन बनाये। होबार्ट हरिकेंस के पैट्रिक डूली ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए होबार्ट हरिकेंस की शुरुआत खास नहीं रही। ओपनर बेन मैकडरमॉट 13 रन बनाकर तीसरे ही ओवर में 18 के स्कोर पर आउट हो गए। दूसरे ओपनर कैलेब ज्वेल भी 7 रन बनाकर 26 के स्कोर पर चलते बने। कप्तान मैथ्यू वेड ने 14 रन बनाये। टिम डेविड ने 13 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली। डार्सी शॉर्ट 15 रन बनाकर आउट हुए और हरिकेंस ने 123 के स्कोर पर अपना पांचवां विकेट गंवाया। जैक क्रॉली ने 49 रन बनाये लेकिन उन्होंने 45 गेंदों का सामना किया। निचले क्रम में नाथन एलिस ने नौ गेंदों में नाबाद 20 रन बनाये लेकिन उनकी टीम लक्ष्य से दूर रह गई।