Big Bash League के 12वें सीजन का ख़िताब एश्टन टर्नर की कप्तानी वाली पर्थ स्कॉर्चर्स ने अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स ने ब्रिस्बेन हीट को 5 विकेट से हराया और लगातार दूसरी बार ख़िताब पर कब्ज़ा जमाया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रिस्बेन की टीम ने 20 ओवर में 175/7 का स्कोर बनाया, जवाब में पर्थ की टीम ने चार गेंद शेष रहते 178/5 का स्कोर बनाते हुए खिताबी जीत दर्ज की। इस तरह टीम ने घरेलू टी20 लीग में पांच बार ख़िताब जीतने के मामले में मुंबई इंडियंस की बराबरी की, जिन्होंने आईपीएल में पांच ख़िताब जीते हैं। कप्तान एश्टन टर्नर को शानदार अर्धशतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ब्रिस्बेन हीट को 25 के स्कोर पर पहला झटका लगा। ओपनर जोश ब्राउन ने तेजी से रन बनाने का प्रयास किया और 12 गेंदों में 25 रन बनाये। दूसरे ओपनर सैम हेज़लेट और नाथन मैकस्वीनी ने अच्छी बल्लेबाजी की और स्कोर को सौ के पार ले गए। हेजलेट 34 रन बनाकर 12वें ओवर में जेसन बेहरनडॉर्फ़ का शिकार बने। कप्तान जिमी पियर्सन महज 3 रन बना पाए। मैकस्वीनी 41 रन बनाकर 117 के स्कोर पर आउट हुए। मध्यक्रम में मैक्स ब्रयांट ने 14 गेंदों में तीन छक्के और दो चौके की मदद से 31 रन बनाये, वहीं सैम हैन 21 रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह टीम ने एक अच्छा स्कोर बनाया। पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए जेसन बेहरनडॉर्फ़ और मैथ्यू केली ने दो-दो विकेट अपने नाम किये।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पर्थ स्कॉर्चर्स को 32 रनों की शुरुआत मिली। ओपनर स्टीफन एस्किनाज़ी 21 रन बनाकर आउट हुए। कुछ देर बाद दूसरे ओपनर कैमरन बैनक्रॉफ्ट भी 15 रन बनाकर चलते बने। टीम ने 54 के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट गंवाया और आरोन हार्डी 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे। यहाँ से कप्तान जोश इंग्लिस और एश्टन टर्नर के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई और दोनों स्कोर को 134 तक ले गए। इंग्लिस 26 रन बनाकर आउट हुए। 17वें ओवर में टर्नर भी 36 गेंदों में 53 रन बनाकर चलते बने। आखिरी के दो ओवरों में टीम को 20 रनों की दरकार थी और ये काम निक हॉब्सन और कूपर कोनोली की जोड़ी ने बखूबी किया और अपनी टीम को जीत दिला दी। हॉब्सन ने 7 गेंदों में नाबाद 18 और कूपर ने 11 गेंदों नाबाद 25 रन बनाये। इस तरह पर्थ स्कॉर्चर्स ने लगातार दूसरी बार टूर्नामेंट के इतिहस में सबसे ज्यादा पांचवीं बार ख़िताब पर कब्जा जमाया।