Big Bash League के 12वें सीजन में आज क्वालीफ़ायर खेला गया। इस मुकाबला में पर्थ स्कॉर्चर्स ने सिडनी सिक्सर्स को 7 विकेट से हराते हुए टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। पहले खेलते हुए सिडनी सिक्सर्स की टीम ने 20 ओवरों में 151/8 का स्कोर बनाया, जवाब में पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम ने 19वें ओवर में 154/3 का स्कोर बनाकर जीत दर्ज की और फाइनल में जगह बनाई। टीम के कप्तान एश्टन टर्नर (47 गेंद 84*) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
सिडनी सिक्सर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन टीम को जेसन बेहरनडॉर्फ़ ने शुरुआत में ही दो झटके दे दिए। जोश फिलिप 1 और कर्टिस पैटरसन 6 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए। शानदार फॉर्म में चल रहे स्टीव स्मिथ अहम मुकाबले में बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 16 गेंदों में 18 रन बनाकर 42 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। यहाँ से कप्तान मोइसेस हेनरिक्स और जॉर्डन सिल्क ने मोर्चा संभाला और 88 रनों की साझेदारी करते हुए स्कोर को 130 तक पहुँचाया। हेनरिक्स अर्धशतक लगाने में सफल रहे और 58 रन बनाकर 17वें ओवर में आउट हुए। अगले 19 रनों में टीम ने अपने चार विकेट गंवा दिए और बड़ा स्कोर बनाने से चूक गई। सिल्क 47 रन बनाकर नाबाद रहे। पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए डेविड पेन ने तीन और जेसन बेहरनडॉर्फ़ ने दो विकेट चटकाए।
कप्तान एश्टन टर्नर ने खेली जबरदस्त पारी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पर्थ स्कॉर्चर्स को भी शुरू में झटके लगे और टीम ने 22 के स्कोर तक अपने 3 विकेट गंवा दिए। ओपनर स्टीफन एस्किनाज़ी 4, आरोन हार्डी 9 और जोश इंग्लिस खाता खोले बिना ही आउट हो गए। दूसरे ओपनर कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने एक छोर थामने का काम किया और कप्तान एश्टन टर्नर ने शॉट खेले। दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े और 87 गेंदों में 132 रनों की अविजित साझेदारी कर अपनी टीम को मैच जिताने में सफल रहे। टर्नर ने 47 गेंदों में नौ चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 87 रन बनाये। वहीं, बैनक्रॉफ्ट भी 53 रन बनाकर नाबाद रहे।