बिग बैश लीग (BBL) 2020-21 की शुरुआत काफी शानदार रही। टूर्नामेंट का पहला हफ्ता खत्म हो चुका है और अभी तक 6 मुकाबले खेले जा चुके हैं। BBL के इस सीजन में सभी 8 टीमों ने कम से कम 1 मैच खेल लिया है। मेलबर्न स्टार्स और होबार्ट हरिकेंस ने अपने पहले दोनों मुकाबले जीते हैं, लेकिन स्टार्स के 8 और हरिकेंस के 7 अंक हैं।सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स ने 2 में से एक मुकाबले जीते हैं। सिडनी सिक्सर्स के 5, तो रेनेगेड्स के 4 अंक हैं। एडिलेड स्ट्राइकर्स, सिडनी थंडर, ब्रिस्बेन हीट और पर्थ स्कॉर्चर्स को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा और उनके 0 अंक हैं।हम अब BBL में इस हफ्ते हुए सभी के बारे में आपको जानकारी देंगेBBL, पहला मैच: होबार्ट हरिकेंस (178-8) vs सिडनी सिक्सर्स (162-6)VICTORY! 🔥The Hurricanes have kicked off their BBL|10 campaign in style to defeat the Sixers. #TasmaniasTeam pic.twitter.com/YcaIozl8LH— Hobart Hurricanes BBL (@HurricanesBBL) December 10, 2020होबार्ट हरिकेंस ने बीबीएल के इस सीजन के पहले मुकाबले में गत विजेता सिडनी सिक्सर्स को 16 रनों से हराया। होबार्ट हरिकेंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कॉलिन इंग्रम (42 गेंदों में 55 रन) और टिम डेविड (33 गेंदों में 58 रन) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 178-8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सिडनी सिक्सर्स की टीम जेम्स विंस (41 गेंदों में 67 रन) की अर्धशतकीय पारी के बावजूद 162-6 का स्कोर ही बना पाई। टिम डेविड को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।BBL, दूसरा मैच: मेलबर्न स्टार्स (129-4) vs ब्रिस्बेन हीट (125)Stars WIN 💚What a way to start our #BBL10 campaign 👌#TeamGreen pic.twitter.com/aH8v8I4FJj— Melbourne Stars (@StarsBBL) December 11, 2020मेलबर्न स्टार्स ने बीबीएल के दूसरे मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट को 6 विकेट से शिकस्त दी। ब्रिस्बेन हीट की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवरों में 125 रनों पर ऑलआउट हो गई। मेलबर्न स्टार्स ने इस लक्ष्य को 4 विकेट खोकर हिल्टन कार्टराइट (42 गेंदों में 46* रन) और ग्लेन मैक्सवेल (26 गेंदों में 46 रन) की उपयोगी पारियों की बदौलत 17.1 ओवरों में ही हासिल कर लिया। नाथन कूल्टर नाइल (10 रन देकर 4 विकेट) को उनकी घातक गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।BBL, तीसरा मैच: मेलबर्न स्टार्स (169-8) vs सिडनी थंडर (147-9)Your Player of the Match. 💚2-10 off 4 overs for Zamps! #TeamGreen pic.twitter.com/2cEuFjtJUI— Melbourne Stars (@StarsBBL) December 12, 2020मेलबर्न स्टार्स ने बीबीएल के तीसरे मुकाबले में सिडनी थंडर को 22 रनों से हराते हुए सीजन की लगातार दूसरी जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न स्टार्स ने मार्कस स्टोइनिस (37 गेंदों में 61 रन) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 169-8 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में सिडनी थंडर कप्तान कैलम फर्ग्यूसन (35 गेंदों में 54 रन) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 147-9 का स्कोर ही बना पाई। एडम जैम्पा (4 ओवर 10 रन 2 विकेट) को उनकी किफायती गेंदबाजी के लिए लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।BBL, चौथा मैच: मेलबर्न रेनेगेड्स (131-3) vs पर्थ स्कॉर्चर्स (130)Nice, nice, nice, NICE!A new-look side with six debutants takes home a seven wicket win.This is the start we wanted.#FinalScore | #GETONRED pic.twitter.com/shFa31FFih— Melbourne Renegades (@RenegadesBBL) December 12, 2020मेलबर्न रेनेगेड्स ने पर्थ स्कॉर्चर्स को बीबीएल के चौथे मुकाबले में 7 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम 19.1 ओवरों में 130 रनों पर ऑलआउट हो गई, इस लक्ष्य को रेनेगेड्स की टीम ने 3 विकेट खोकर 17वें ओवर में शॉन मार्श (47 गेंदों में 62 रन) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत हासिल कर लिया। जोश लेलर (4 ओवर, 30 रन, 3 विकेट) को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।BBL, 5वां मैच: एडिलेड स्ट्राइकर्स (163-9) vs होबार्ट हरिकेंस (174-5)The @strikersbbl put up a good fight, but it wasn’t enough to stop the ‘Canes. 💥#TasmaniasTeam #BBL10 pic.twitter.com/SS1zfwUSbb— Hobart Hurricanes BBL (@HurricanesBBL) December 13, 2020होबार्ट हरिकेंस ने बीबीएल के 5वें मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स को 11 रनों से हराते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज की। होबार्ट हरिकेंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डार्सी शॉर्ट (48 गेंदों में 72 रन) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 174-5 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में डेनियल वॉरल (39 गेंदों में 62* रन) की अर्धशतकीय पारी के बावजूद एडिलेड स्ट्राइकर्स 20 ओवरों में 163-9 का स्कोर ही बना पाई। डार्सी शॉर्ट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।BBL, छठा मैच: सिडनी सिक्सर्स (205-4) vs मेलबर्न रेनेगेड्स (60)🙌 The BIGGEST winning margin in @BBL history! 👊#smashemsixers #BBL10 pic.twitter.com/Tu2tgT1IBt— Sydney Sixers (@SixersBBL) December 13, 2020सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को BBL के छठे मुकाबले में 145 रनों से हराते हुए इस सीजन की पहली जीत दर्ज की। सिडनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जोश फिलिप की (57 गेंदों में 95) शानदार पारी की बदौलत 205-4 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में मेलबर्न की टीम 10.4 ओवरों में 60 रनों पर ढेर हो गई। जोश फिलिप को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। यह रनों के मामले में सबसे बड़ी हार है और यह टूर्नामेंट का दूसरा सबसे न्यूनतम स्कोर है। 2018-19 की चैंपियन टीम के लिए यह मैच काफी ज्यादा निराशाजनक रहा। 2018-19 की चैंपियन टीम मेलबर्न रेनेगेड्स का शर्मनाक प्रदर्शन