बिग बैश लीग (BBL) 2020-21 की शुरुआत काफी शानदार रही। टूर्नामेंट का पहला हफ्ता खत्म हो चुका है और अभी तक 6 मुकाबले खेले जा चुके हैं। BBL के इस सीजन में सभी 8 टीमों ने कम से कम 1 मैच खेल लिया है। मेलबर्न स्टार्स और होबार्ट हरिकेंस ने अपने पहले दोनों मुकाबले जीते हैं, लेकिन स्टार्स के 8 और हरिकेंस के 7 अंक हैं।
सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स ने 2 में से एक मुकाबले जीते हैं। सिडनी सिक्सर्स के 5, तो रेनेगेड्स के 4 अंक हैं। एडिलेड स्ट्राइकर्स, सिडनी थंडर, ब्रिस्बेन हीट और पर्थ स्कॉर्चर्स को अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा और उनके 0 अंक हैं।
हम अब BBL में इस हफ्ते हुए सभी के बारे में आपको जानकारी देंगे
BBL, पहला मैच: होबार्ट हरिकेंस (178-8) vs सिडनी सिक्सर्स (162-6)
होबार्ट हरिकेंस ने बीबीएल के इस सीजन के पहले मुकाबले में गत विजेता सिडनी सिक्सर्स को 16 रनों से हराया। होबार्ट हरिकेंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कॉलिन इंग्रम (42 गेंदों में 55 रन) और टिम डेविड (33 गेंदों में 58 रन) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 178-8 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में सिडनी सिक्सर्स की टीम जेम्स विंस (41 गेंदों में 67 रन) की अर्धशतकीय पारी के बावजूद 162-6 का स्कोर ही बना पाई। टिम डेविड को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
BBL, दूसरा मैच: मेलबर्न स्टार्स (129-4) vs ब्रिस्बेन हीट (125)
मेलबर्न स्टार्स ने बीबीएल के दूसरे मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट को 6 विकेट से शिकस्त दी। ब्रिस्बेन हीट की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवरों में 125 रनों पर ऑलआउट हो गई। मेलबर्न स्टार्स ने इस लक्ष्य को 4 विकेट खोकर हिल्टन कार्टराइट (42 गेंदों में 46* रन) और ग्लेन मैक्सवेल (26 गेंदों में 46 रन) की उपयोगी पारियों की बदौलत 17.1 ओवरों में ही हासिल कर लिया। नाथन कूल्टर नाइल (10 रन देकर 4 विकेट) को उनकी घातक गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
BBL, तीसरा मैच: मेलबर्न स्टार्स (169-8) vs सिडनी थंडर (147-9)
मेलबर्न स्टार्स ने बीबीएल के तीसरे मुकाबले में सिडनी थंडर को 22 रनों से हराते हुए सीजन की लगातार दूसरी जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न स्टार्स ने मार्कस स्टोइनिस (37 गेंदों में 61 रन) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 169-8 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में सिडनी थंडर कप्तान कैलम फर्ग्यूसन (35 गेंदों में 54 रन) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 147-9 का स्कोर ही बना पाई। एडम जैम्पा (4 ओवर 10 रन 2 विकेट) को उनकी किफायती गेंदबाजी के लिए लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
BBL, चौथा मैच: मेलबर्न रेनेगेड्स (131-3) vs पर्थ स्कॉर्चर्स (130)
मेलबर्न रेनेगेड्स ने पर्थ स्कॉर्चर्स को बीबीएल के चौथे मुकाबले में 7 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम 19.1 ओवरों में 130 रनों पर ऑलआउट हो गई, इस लक्ष्य को रेनेगेड्स की टीम ने 3 विकेट खोकर 17वें ओवर में शॉन मार्श (47 गेंदों में 62 रन) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत हासिल कर लिया। जोश लेलर (4 ओवर, 30 रन, 3 विकेट) को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
BBL, 5वां मैच: एडिलेड स्ट्राइकर्स (163-9) vs होबार्ट हरिकेंस (174-5)
होबार्ट हरिकेंस ने बीबीएल के 5वें मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स को 11 रनों से हराते हुए लगातार दूसरी जीत दर्ज की। होबार्ट हरिकेंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डार्सी शॉर्ट (48 गेंदों में 72 रन) की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 174-5 का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में डेनियल वॉरल (39 गेंदों में 62* रन) की अर्धशतकीय पारी के बावजूद एडिलेड स्ट्राइकर्स 20 ओवरों में 163-9 का स्कोर ही बना पाई। डार्सी शॉर्ट को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
BBL, छठा मैच: सिडनी सिक्सर्स (205-4) vs मेलबर्न रेनेगेड्स (60)
सिडनी सिक्सर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को BBL के छठे मुकाबले में 145 रनों से हराते हुए इस सीजन की पहली जीत दर्ज की। सिडनी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जोश फिलिप की (57 गेंदों में 95) शानदार पारी की बदौलत 205-4 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में मेलबर्न की टीम 10.4 ओवरों में 60 रनों पर ढेर हो गई। जोश फिलिप को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। यह रनों के मामले में सबसे बड़ी हार है और यह टूर्नामेंट का दूसरा सबसे न्यूनतम स्कोर है। 2018-19 की चैंपियन टीम के लिए यह मैच काफी ज्यादा निराशाजनक रहा।