RCB के खिलाड़ी का खास लीग में दिखेगा जलवा, पाकिस्तानी प्लेयर्स के साथ भी खेलते आ सकते हैं नजर

vishal
lockie ferguson
फाफ डु प्लेसिस और लोकी फर्ग्युसन (X/@ESPNcricinfo)

Big Bash League Players Draft: ऑस्ट्रेलिया की प्रमुख टी20 लीग बिग बैश के लिए प्लेयर ड्रॉफ्ट जारी हो चुका है। प्लेयर्स ड्राफ्ट प्रक्रिया के पहले सेट में 10 खिलाड़ियों के नामों का ऐलान किया गया है। 1 सितंबर को प्लेयर्स ड्राफ्ट का आयोजन किया जाएगा। बता दें, प्लेयर्स ड्राफ्ट में आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्युसन भी शामिल हैं। इस लीग में आरसीबी का ये खिलाड़ी अब पाकिस्तानी प्लेयर्स के साथ भी खेलता हुआ दिखाई दे सकता है।

लोकी फर्ग्युसन का दिखेगा जलवा

न्यूजीलैंड टीम के तेज गेंदबाज लोकी फर्ग्युसन को फैंस ने आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हुए देखा था। हालांकि आरसीबी के लिए फर्ग्युसन का पिछला आईपीएल सीजन कुछ खास नहीं रहा था। आईपीएल 2024 में लोकी फर्ग्युसन ने 7 मैचों में गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट अपने नाम किए थे। इस दौरान उन्होंने 10 से ज्यादा की इकॉनमी से रन खर्च किए थे। ऐसे में अब बीबीएल में ये कीवी तेज गेंदबाज अपनी गेंदबाजी को बेहतर करना चाहेगा।

इन खिलाड़ियों के नाम भी प्लेयर्स ड्राफ्ट में शामिल

बिग बैश लीग के प्लेयर्स ड्राफ्ट में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रउफ और शादाब खान को भी रखा गया है। इसके अलावा वेस्टइंडीज के युवा तेज गेंदबाज शमार जोसेफ का नाम भी शामिल है। शमार जोसेफ पर भी इस बार सभी की नजरें रहने वाली हैं। शमार ने ऑस्ट्रेलिया में गाबा टेस्ट में कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया था। टेस्ट क्रिकेट में तो शमार जोसेफ का प्रदर्शन कमाल का रहा है अब देखने वाली बात होगी कि क्या इस टी20 लीग में शमर अपनी छाप छोड़ सकते हैं। इससे पहले आईपीएल 2024 में भी वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी को लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलते हुए देखा गया था। हालांकि इस दौरान उनकी गेंदबाजी कुछ खास नहीं रही थी। अपने आईपीएल डेब्यू मैच में शमार जोसेफ थोड़े महंगे साबित हुए थे।

कुल 10 खिलाड़ी प्लेयर्स ड्राफ्ट में शामिल

बिग बैश लीग के प्लेयर्स ड्राफ्ट में कुल 10 खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं। जिसमें शमार जोसेफ, लोकी फर्ग्यूसन, लोरी इवांस, एलेक्स हेल्स, हारिस रउफ, शादाब खान, जेम्स विंस, मुजीब उर रहमान, जेमी ओवरटन और जेसन रॉय शामिल हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now