बिग बैश लीग (BBL) के टीम ऑफ द टूर्नामेंट का ऐलान हो गया है। चौंकाने वाली बात ये है कि इस टीम में स्टीव स्मिथ को भी शामिल किया गया है। स्मिथ ने बीबीएल में सिडनी सिक्सर्स के लिए केवल पांच ही मुकाबले खेले थे लेकिन इसके बावजूद उन्हें इस टीम में शामिल किया गया है।
स्टीव स्मिथ साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने में बिजी थे और इसी वजह से बीबीएल के कई मैचों में हिस्सा नहीं ले पाए थे। टेस्ट सीरीज का समापन होने के बाद उन्होंने बीबीएल में हिस्सा लिया और इस दौरान जबरदस्त प्रदर्शन किया। स्मिथ ने सिडनी सिक्सर्स के लिए कई जबरदस्त पारियां खेलीं। उन्होंने दो जबरदस्त शतक लगाते हुए कुल 346 रन बनाए और शायद यही वजह रही कि उन्हें बीबीएल के टीम ऑफ द टूर्नामेंट में जगह मिली है।
इसके अलावा मैट शॉर्ट को भी इस टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने टूर्नामेंट में 458 रन बनाने के अलावा 11 विकेट भी चटकाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। वहीं टूर्नामेंट में 28 विकेट चटकाने वाले सीन एबॉट को भी जगह मिली है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच को बीबीएल की टीम ऑफ द टूर्नामेंट का कप्तान चुना गया है। इसके बाद मिडिल ऑर्डर में आरोन हार्डी, जोश इंग्लिस और टिम डेविड का चयन किया गया है। तेज गेंदबाजों की अगर बात करें तो सीन एबॉट, एंड्रूय टाई और माइकल नेसर को भी जगह मिली है। पैडी डोले को एकमात्र स्पिनर के रूप में टीम में चुना गया है। वहीं क्रिस लिन को 12वें खिलाड़ी के तौर पर जगह मिली है।
बिग बैश लीग की टीम ऑफ द टूर्नामेंट इस प्रकार है
मैथ्यू शॉर्ट (एडिलेड स्ट्राइकर्स)
स्टीव स्मिथ (सिडनी सिक्सर्स)
आरोन हार्डी (पर्थ स्कॉर्चर्स)
आरोन फिंच (कप्तान) (मेलबर्न रेनेगेड्स)
जोश इंग्लिस (विकेटकीपर) (पर्थ स्कॉर्चर्स)
टिम डेविड (होबार्ट हरिकेंस)
माइकल नेसर (ब्रिस्बेन हीट)
सीन एबॉट (सिडनी सिक्सर्स)
एंड्रयू टाई (पर्थ स्कॉर्चर्स)
टॉम रोजर्स (मेलबर्न रेनेगेड्स)
पैडी डोले (होबार्ट हरिकेंस)
क्रिस लिन (एडिलेड स्ट्राइकर्स) - 12वां खिलाड़ी