टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए तैयारियों में जुटी न्यूजीलैंड टीम (New Zealand Cricket Team) को तगड़ा झटका लगा है। टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी डैरिल मिचेल (Daryl Mitchell) इंजरी का शिकार हो गए हैं। वो नेट्स में बल्लेबाजी कर रहे थे और तभी उनकी अंगुली फ्रैक्चर हो गई। इसी वजह से डैरिल मिचेल पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ हो रही टी20 ट्राई सीरीज से बाहर हो गए हैं और उनके टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है।
न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टीड के मुताबिक डैरिल मिचेल को लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है कि उनकी इंजरी कितनी गहरी है। न्यूजीलैंड की टीम 15 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने वाली है। टीम को अपना पहला मैच मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 अक्टूबर को खेलना है।
डैरिल मिचेल की कमी हमें काफी खलेगी - गैरी स्टीड
गैरी स्टीड ने कहा 'ये काफी दुख की बात है कि डैरिल मिचेल अहम टी20 सीरीज से ठीक पहले चोटिल हो गए। डैरिल मिचेल हमारी टी20 यूनिट के एक अहम प्लेयर बन गए हैं। ट्राई सीरीज में उनके ऑलराउंड स्किल की कमी हमें निश्चित तौर पर खलेगी। टी20 वर्ल्ड कप में हमारा पहला मैच दो हफ्ते में ही है इसलिए अभी हमें मिचेल की इंजरी का एनालिसिस करने के लिए थोड़ा वक्त लगेगा।'
डैरिल मिचेल की अगर बात करें तो वो न्यूजीलैंड के लिए तीनों ही प्रारूपों के काफी अहम खिलाड़ी हैं। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में टीम को फाइनल में पहुंचाने में उनका काफी ज्यादा योगदान था। डैरिल मिचेल ने सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 72 रनों की पारी खेली थी और कीवी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया था।
न्यूजीलैंड बोर्ड ने कहा है कि वो जल्द ही ट्राई सीरीज के लिए डैरिल मिचेल के रिप्लेसमेंट का ऐलान करेंगे। टीम को अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 8 अक्टूबर को खेलना है।