IPL 2023 से पहले खिलाड़ियों के चोटिल होकर बाहर होने का सिलसिला जारी है। इस लिस्ट में अब इंग्लैंड के विल जैक्स (Will Jacks) का नाम भी शामिल हो गया है, जो छोटे फॉर्मेट में तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। आईपीएल 2023 के लिए इस खिलाड़ी को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन वह अब टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे। ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक जैक्स के बाहर होने की वजह उनकी चोट है, जो उन्हें बांग्लादेश दौरे पर खेली गई वनडे सीरीज के दौरान लगी थी। जैक्स को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिसंबर की नीलामी में 3.2 करोड़ रुपये में साइन किया था, और मध्य क्रम में ग्लेन मैक्सवेल के बैकअप के रूप में रखा था। हालाँकि, अब विल जैक्स के बाहर होने से टीम की योजनाओं को झटका लगा है।
इंग्लिश खिलाड़ी को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान फील्डिंग करते हुए बाईं जांघ में चोट लग गई थी। इसी वजह से वह दौरे पर खेले जाने वाले शेष मुकाबलों से बाहर हो गए थे और अब आईपीएल 2023 से भी उन्हें बाहर होना पड़ा है। जैक्स के पास आईपीएल में अच्छा करके भारत में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की वनडे टीम के लिए अपना दावा मजबूत करने का सुनहरा मौका था लेकिन चोट की वजह से अब वह नहीं खेल पाएंगे।
टी20 में विल जैक्स का रिकॉर्ड काफी अच्छा है। उन्होंने 109 मुकाबलों में 157.94 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 2802 रन बनाये हैं। उनके नाम 26 विकेट भी दर्ज हैं।
माइकल ब्रेसवेल को मिल सकता है रिप्लेसमेंट के तौर पर मौका
ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि विल जैक्स की रिप्लेसमेंट को लेकर न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल से बातचीत चल रही है। ब्रेसवेल का बेस प्राइस 1 करोड़ था और उन्हें नीलामी में किसी ने नहीं खरीदा था। हालाँकि, उसके बाद उन्होंने भारत दरूए पर आकर जबरदस्त प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया था। संभवतः उसी प्रदर्शन की वजह से ही आरसीबी उन्हें अपने साथ जोड़ने पर विचार कर रही है।