पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने इस आईपीएल सीजन को लेकर एक चौंकाने वाली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि हार्दिक पांड्या और किरोन पोलार्ड जैसे बड़े हिटर इस आईपीएल सीजन रन बनाने के लिए जूझते नजर आएंगे। पाकिस्तानी जर्नलिस्ट सवेरा पाशा के साथ उनके यू-ट्यूब चैनल पर रमीज राजा ने ये प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि आईपीएल का आयोजन यूएई में होने की वजह से जिसके पास बढ़िया स्पिनर होंगे उन्हें फायदा होगा। रमीज राजा ने कहा,मेरे हिसाब से जिस टीम के पास बढ़िया स्पिनर होंगे वो टीम अच्छा करेगी। हालांकि जो बड़े हिट लगाने वाले बल्लेबाज हैं उनको रन बनाने में परेशानी आएगी। जैसे क्रिस लिन, हार्दिक पांड्या और किरोन पोलार्ड को काफी दिक्कतें होंगी। हार्दिक पांड्या भले ही अच्छी स्पिन खेलते हैं लेकिन उन्हें भी काफी मुश्किलें होंगी।It was a steal if IPL was in India n Lynn playing at Wankede!! Now MI feels like Lynn stole 2Cr frm their Budget 😂But we never know ;once he enters MI setup he might become someone else ;that mgmnt is 🔥Might back him n he’ll 🔥#ChrisLynn #MI #MumbaiIndians #IPL #IPL2020 https://t.co/XkpGuaasi7 pic.twitter.com/BXxQeEUaKg— Karthik Rao (@Cric_Karthikk) September 2, 2020ये भी पढ़ें: अनिल कुंबले का बड़ा बयान, कहा मैं आईपीएल में ज्यादा से ज्यादा भारतीय कोच देखना चाहता हूंइस आईपीएल सीजन सभी टीमों से अलग रणनीति देखने को मिल सकती है - रमीज राजारमीज राजा ने आगे कहा कि इस आईपीएल सीजन फ्रेंचाइज अलग रणनीति के साथ उतर सकती हैं। तेज गेंदबाजों को वहां पर दिक्कत होने वाली है, ऐसे में एक अलग तरह की प्लानिंग देखने को मिल सकती है। उन्होंने कहा,मेरे हिसाब से इस सीजन टीम सेलेक्शन काफी अलग होगा। तेज गेंदबाजों को दिक्कतें आएंगी और इसी वजह से काफी विविधताएं प्लेइंग इलेवन में देखने को मिल सकती हैं।आपको बता दें कि आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज 19 सिंतबर से होगा। पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। सभी टीमें आईपीएल की तैयारियों में जुटी हुई हैं। कोरोना की वजह से इस बार का आईपीएल यूएई में खेला जा रहा है। इस आईपीएल सीजन भी हमें कई जबरदस्त मुकाबले देखने को मिल सकते हैं। कई दिग्गज खिलाड़ी इस बार के सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन कर सकते हैं।ये भी पढ़ें: ब्रेंडन मैक्कलम ने बताया कि आईपीएल के पहले सीजन में 158 रनों की पारी खेलने के बाद सौरव गांगुली ने उनसे क्या कहा था