Binura Fernando has been hospitalized due to a chest infection: श्रीलंका और भारत (SL vs IND) के बीच होने वाली टी20 सीरीज की शुरुआत में अब 24 घंटे से भी कम का समय बाकी रह गया है। टी20 सीरीज की शुरुआत से पहले श्रीलंका टीम को एक और बड़ा झटका लगा है। मेजबान टीम के तेज गेंदबाज बिनुरा फर्नांडो चेस्ट में इन्फेक्शन होने के चलते अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। बाएं हाथ के गेंदबाज की हालत गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में उनके स्थान पर रमेश मेंडिस का चयन श्रीलंका टीम में एक स्टैंड बाय खिलाड़ी के रूप में कर लिया गया है।
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया पर आधिकारिक जानकारी प्रदान की और बताया कि, 'बिनुरा फर्नांडो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है क्योंकि तेज गेंदबाज सीने में इन्फेक्शन से पीड़ित है। रमेश मेंडिस को स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप पर टीम में शामिल कर लिया गया है।' भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले श्रीलंका टीम को अब 3 बड़े झटके लग चुके हैं। बिनुरा फर्नांडो के अस्पताल में भर्ती होने से पहले नुवान तुषारा और दुश्मंथा चमीरा चोट के कारण बाहर हो चुके हैं।
नुवान तुषारा को लगी अभ्यास के दौरान चोट
नुवान तुषारा को श्रीलंका की टी20 टीम में शामिल किया गया था लेकिन पल्लेकेले में ट्रेनिंग सेशन के दौरान उन्हें चोट लग गई। फील्डिंग प्रैक्टिस करते हुए उनकी उंगली में फ्रैक्चर हो गया और इसी वजह से अब उनका इस सीरीज में खेलना काफी ज्यादा मुश्किल है। टीम के मेडिकल स्टाफ ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि थुसारा की इंजरी ज्यादा गहरी है। वो श्रीलंका की गेंदबाजी लाइन अप का अहम हिस्सा थे और अब उनके बाहर होने से टीम को काफी बड़ा झटका लगा है। उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर दिलशान मदुशंका को टीम में शामिल किया गया है।
दुश्मंथा चमीरा भी भारत के खिलाफ सीरीज से हो चुके हैं बाहर
इससे पहले दुश्मंथा चमीरा भी भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए थे। चमीरा का करियर चोटों के कारण काफी प्रभावित रहा है और कई अहम टूर्नामेंट उन्हें इस वजह से खेलने से चूकने पड़े हैं।