दिग्गज खिलाड़ी ने छोड़ी पाकिस्तान टीम की कप्तानी, बड़ा कारण आया सामने

Nitesh
India v Pakistan - ICC Women
India v Pakistan - ICC Women's T20 World Cup South Africa 2023

पाकिस्तान महिला टीम (Pakistan Womens Team) की कप्तान बिस्माह मारूफ ने अपनी टीम की कप्तानी छोड़ दी है। उन्होंने युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है। हालांकि एक प्लेयर के तौर पर वो जरूर खेलना जारी रखेंगी। पीसीबी के चीफ नजम सेठी ने एक ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी।

Ad

नजम सेठी ने बुधवार को एक ट्वीट किया और कहा कि उन्होंने बिस्माह मारूफ के त्यागपत्र को स्वीकार कर लिया है। नजम सेठी ने एक ट्वीट करके कहा 'मैंने पाकिस्तान वुमेंस नेशनल टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। वो युवा साथी खिलाड़ियों के लिए जगह बनाना चाहती हैं। हालांकि खुशी की बात ये है कि वो एक प्लेयर के तौर पर देश के लिए खेलना जारी रखेंगी।'

Ad

बिस्माह मारूफ ने पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था

बिस्माह मारूफ की कप्तानी में पाकिस्तान ने 62 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में से 27 मुकाबले जीते और 32 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। वहीं 34 वनडे में से टीम ने 16 मैच जीते। बिस्माह टीम में एक ऑलराउंडर के तौर पर खेलती हैं। जून 2022 में वो वनडे और टी20 दोनों ही फॉर्मेट में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी बनी थीं।

वर्ल्ड कप 2022 के दौरान उनकी बेटी के साथ भारतीय महिला खिलाड़ियों की तस्वीर सामने आई थी जिसे काफी पसंद किया गया था। सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए, जिसमें भारतीय खिलाड़ी फातिमा के साथ खेलते हुए नजर आ रही थीं। इसके बाद मारूफ की बेटी सोशल मीडिया सनसनी बन गई थीं। सचिन तेंदुलकर ने भी इस तस्वीर को लेकर ट्वीट किया था। बिस्माह मारूफ की इस बात के लिए काफी तारीफ हुई थी कि उन्होंने मां का फर्ज निभाने के अलावा देश के लिए भी उसी दौरान खेला।

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications