Umpire Bismillah Jan Shinwari Death: मंगलवार को अफगानिस्तान से क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई। दरअसल, इंटरनेशनल अंपायर बिस्मिल्लाह जान शिनवारी ने 41 वर्ष की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को इस खबर की पुष्टि की। इस खबर सामने आने के बाद फैंस और क्रिकेट जगत से जुड़े लोग शिनवारी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। इसमें आईसीसी के चेयरमैन जय शाह का नाम भी शामिल है।बता दें, शिनवारी इंटरनेशनल पैनल ऑफ अम्पायर्स के सदस्य थे। उन्होंने 25 वनडे और 21 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में अंपायरिंग की है। शिनवारी ने दिसंबर 2017 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था, तब उन्होंने अफगानिस्तान और आयरलैंड के बीच हुए एकदिवसीय मैच में अम्पायरिंग की थी।बिस्मिल्लाह जान शिनवारी के निधन पर जय शाह ने जताया शोकअफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बिस्मिल्लाह जान शिनवारी के निधन की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी। उन्होंने लिखा,"ACB के मेंबर्स, स्टाफ और फैंस, अफगानिस्तान के प्रतिष्ठित अंपायरिंग पैनल के सम्मानित सदस्य बिस्मिल्लाह जान शिनवारी के निधन से गहरे सदमे और शोक में है। हमें अत्यंत दुख के साथ यह सूचित करना पड़ रहा है कि श्री शिनवारी का बीमारी के कारण निधन हो गया है।""हम बहुत दुख के साथ श्री शिनवारी के बीमारी के कारण निधन की खबर साझा कर रहे हैं। बिस्मिल्लाह जान अफगान क्रिकेट के एक महान सेवक थे, जिन्होंने अपने शानदार करियर के दौरान 34 वनडे, 26 टी20आई, 31 प्रथम श्रेणी, 51 लिस्ट ए और 96 घरेलू टी20 मैचों में अंपायरिंग की।""अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड उनके परिवार, दोस्तों और पूरे अफगान क्रिकेट जगत के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना और गहरी सहानुभूति व्यक्त करता है। हम प्रार्थना करते हैं कि सर्वशक्तिमान अल्लाह उन्हें जन्नत में सर्वोच्च स्थान प्रदान करे और इस कठिन समय में उनके प्रियजनों को धैर्य और शक्ति प्रदान करे। बिस्मिल्लाह जान शिनवारी हमेशा हमारे दिलों और विचारों में रहेंगे।"आईसीसी के चेयरमैन श्री जय शाह ने बिस्मिल्लाह के निधन पर शोक व्यक्त किया और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।उन्होंने कहा,"खेल में उनका योगदान बहुत बड़ा था और क्रिकेट समुदाय को उनकी कमी खलेगी। हम इस क्षति से बेहद दुखी हैं और उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं।"