पिंक बॉल टेस्ट की पिच से कुछ घास हटाई गई, स्पिन ट्रैक मिल सकता है

मोटेरा पिच
मोटेरा पिच

भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच की पिच पर स्पिनरों को मदद मिलने की पूरी संभावना है। कुछ दिनों पहले पिच पर ग्राउंड स्टाफ द्वारा रोलर चलाते हुए एक फोटो सामने आई थी, जिसमें घास नजर आ रही थी और पिच बिलकुल हरी थी लेकिन ताजा तस्वीरों में वह घास खत्म हो गई है।

मोटेरा स्टेडियम की पिच में मौजूद घास को अब काटकर हटा दिया गया है। हालांकि थोड़ी घास अब भी नजर आ रही है जिसे मैच से पहले काटने की खबरें सामने आ रही है। इससे एक बात साफ़ हो जाती है कि मोटेरा की पिच सूखी होगी जिसमें घास नहीं रहेगी और यह स्पिनरों को मदद करेगी। सूखी पिच पर गेंद घूमती है। इंग्लैंड के लिए यह खबर सही नहीं कही जा सकती है।

मोटेरा पिच की तस्वीरें वायरल

ट्विटर पर मोटेरा स्टेडियम की पिच को लेकर कई तरह की तस्वीरें सामने आई है। इनमें घास वाली पिच और घास काटने के बाद दिखने वाली पिच की तुलना की गई है। कुछ फैन्स इंग्लैंड की टीम का मजाक भी बनाते हुए देखे गए हैं। घास नहीं होने से टीम इंडिया के स्पिनरों को मदद मिलने की पूरी संभावना है। हालांकि कहा जाता रहा है कि पिंक बॉल के लिए थोड़ी घास पिच पर होनी चाहिए लेकिन मोटेरा की पिच शायद बिना घास वाली होगी।

हालांकि अब भी पिच पर थोड़ी घास बनी हुई है लेकिन इसे मैच से पहले काटने की खबरें आ रही है। ऐसा होता है, तो इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के लिए झटका हो सकता है। बीते रविवार को रोहित शर्मा ने कहा था कि घरेलू टीम अपनी मर्जी के हिसाब से पिच बनाती है, वर्ल्ड में सब जगह ऐसा होता है। उनके इस बयान को देखते हुए अहमदाबाद में स्पिन पिच देखने को मिल सकती है।

Quick Links

Edited by निरंजन