भारत दौरे पर वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम में नया खिलाड़ी शामिल

New Zealand v Pakistan: Final - Tri-Series
New Zealand v Pakistan: Final - Tri-Series

भारत और पाकिस्तान के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए ब्लेयर टिकनर को न्यूजीलैंड टीम (New Zealand Cricket Team) में शामिल किया गया है। उन्हें तेज गेंदबाज एडम मिल्ने की जगह कीवी टीम में जगह मिली है। मिल्ने ने लगातार सीरीज की तैयारी में अपनी असमर्थता जताई थी और इसी वजह से अब ब्लेयर टिकनर को मौका दिया गया है।

एडम मिल्ने की अगर बात करें तो उन्होंने भारत के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में हिस्सा लिया था लेकिन उनकी हैम्सट्रिंग उतनी सही नहीं थी। इसके बाद फोर्ड ट्रॉफी में वो वेलिंग्टन फायरबर्ड्स के लिए दो मैच नहीं खेल पाए। अगर वो भारत और पाकिस्तान दोनों ही सीरीज में खेलते तो फिर उन्हें 16 दिनों में छह वनडे मुकाबले खेलने पड़ते और ये एक बड़ा खतरा हो सकता था। इसी वजह से एडम मिल्ने की जगह वनडे टीम के लिए ब्लेयर टिकनर को न्यूजीलैंड टीम में शामिल कर लिया गया है जो पहले से ही पाकिस्तान में टेस्ट टीम के साथ मौजूद हैं।

एडम ने बताया कि वो अपना 100 प्रतिशत नहीं दे पाएंगे - चीफ सेलेक्टर

न्यूजीलैंड टीम के चीफ सेलेक्टर गेविन लारसेन ने इस बारे में बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसको लेकर कहा,

आगामी वनडे टूर में गेंदबाजी को लेकर जो भार पड़ेगा उसको लेकर एडम ने चिंता जताई थी। हमने उनसे बातचीत की और इसके बाद फैसला हुआ कि इन बैक टू बैक वनडे सीरीज के लिए उनकी तैयारी उतनी अच्छी नहीं हो पाएगी और इसी वजह से उनका खेलना रिस्की होगा। जिस ईमानदारी से उन्होंने हमें बताया कि वो टीम के लिए अपना 100 प्रतिशत नहीं दे पाएंगे और वो टीम को निराश नहीं करना चाहते हैं, हम उसकी सराहना करते हैं। इसी वजह से हमने ब्लेयर टिकनर को टीम में शामिल किया क्योंकि वो भी पिच को हिट करना जानते हैं और एडम की तरह के ही गेंदबाज हैं। इसके अलावा वो पाकिस्तान में पहले से ही मौजूद हैं और वहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह से वाकिफ हो गए हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now