आईपीएल 2021 (IPL 2021) का 35वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच खेला जाने वाला है। एक तरफ RCB ने IPL के दूसरे चरण की शुरुआत हार के साथ की, तो CSK ने MI को हराया था।
इन दोनों टीमों के बीच इस सीजन एक मुकाबला हो चुका है, जिसमें Chennai Super Kings को जीत मिली थी। हालांकि दोनों ही टीमों में स्टार खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है। RCB के पास विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल हैं, तो CSK के पास मोइन अली, फाफ डू प्लेसी, रविंद्र जडेजा जैसे प्लेयर्स हैं।
इस आर्टिकल के जरिए हम आपको BLR vs CSK के उन खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें आप अपनी टीम में कप्तान या उपकप्तान बना सकते हैं।
#) विराट कोहली
Royal Challengers Bangalore के कप्तान विराट कोहली की नजर पिछले मैच में मिली हार को भुलाते हुए जोरदार वापसी करने पर होगी। कोहली को मुश्किल स्थिति में शानदार प्रदर्शन के लिए जाना जाता है और छोटे प्रारूप में उनका प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा है। वो पारी की शुरुआत भी करेंगे तो पूरा मौका रहेगा कि वो विशाल पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिलाए। इसी वजह से आप उन्हें अपनी टीम का कप्तान या उपकप्तान बनाने का फैसला ले सकते हैं।
#) मोइन अली
भले ही Mumbai Indians के खिलाफ मोईन अली फ्लॉप हुए थे, लेकिन उनकी फॉर्म को देखते हुए टीम को उनसे काफी उम्मीद रहने वाली है। उनके पास तेज पारी खेलने की काबिलियत है और वो शारजाह की विकेट पर वो और भी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकते हैं। गेंद के साथ भी वो टीम को योगदान दे सकते हैं। इसी वजह से आप उन्हें कप्तान या उपकप्तान बना सकते हैं।
#) फाफ डू प्लेसी
Chennai Super Kings की टीम को सबसे ज्यादा उम्मीद अपने सलामी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसी से ही है। भले ही पिछले मैच में वो कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन वो बड़ी पारी खेलने को उत्सुक होंगे। वो अच्छी फॉर्म में है और IPL में उनका प्रदर्शन भी काफी जबरदस्त रहा है। CSK के इस बल्लेबाज को आप अपनी टीम का कप्तान या उपकप्तान बना सकते हैं। वो पारी की शुरुआत करेंगे तो उनके पास ज्यादा गेंद खेलने का मौका रहेगा और वो अच्छे फील्डर भी हैं।