भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की एक झलक पाने के लिए फैंस हमेशा तरसते रहते हैं। बॉलीवुड सितारे भी उन्हीं लोगों में से एक हैं जो इस दिग्गज खिलाड़ी से मिलने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं। बॉलीवुड के फेमस अभिनेता अनुपम खेर को आज मुंबई एयरपोर्ट पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के साथ मिलने का मौका मिला। ऐसे में अनुपम ने दोनों के साथ फोटो खिंचवाने का मौका मिस नहीं किया। बॉलीवुड अभिनेता ने विराट और अनुष्का के साथ खिंचवाई फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
दरअसल, भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कोहली अपनी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। मुंबई एयरपोर्ट के लाउन्ज में इनकी मुलाकात हुई। अनुपम ने जो तस्वीर साझा की है, वह खुद विराट ने क्लिक की है। इस तस्वीर में विराट-अनुष्का दोनों ने ही सफ़ेद रंग के कपड़े पहन रखे हैं। वहीं अनुपम भी सफ़ेद शर्ट और नीले रंग की जीन्स पहने बीच में खड़े हैं।
फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए बॉलीवुड अभिनेता ने कैप्शन में लिखा,
एयरपोर्ट लाउन्ज में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा से मिलकर मैं बेहद खुश था। उनका मिलना काफी असरदार था, उनके लिए जय हो।
न्यूजीलैंड दौरे के लिए विराट को दिया गया है आराम
गौरतलब है कि भारतीय टीम को इसी महीने में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 और इतने ही मैचों की एकदिवसीय सीरीज खेलनी है जिसके लिए टीम इंडिया न्यूजीलैंड भी पहुंच चुकी हैं। इस दौरे के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल को टीम में नहीं चुना गया है। इन तीनों अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। इस दौरान विराट अपने परिवार के साथ समय व्यतीत कर रहे हैं।