'रात से लेकर सुबह तक गपशप...,' बॉलीवुड एक्टर ने बताई ऋषभ पंत और नितीश राणा संग अपनी दोस्ती की कहानी

सनी सिंह ने सुनाई क्रिकेटर संग अपनी दोस्ती की कहानी (photo credit: instagram/nitishrana_official)
नितीश राणा और ऋषभ पंत के साथ सनी सिंह (photo credit: instagram/nitishrana_official)

Sunny Singh On friendship with Rishabh Pant and Nitish Rana:आईपीएल की खुमारी फैंस पर खूब देखने को मिल रही है। हर रोज नई टीमें आपस में एक-दूसरे को टक्कर देती हुई नजर आती हैं। फैंस भी अपनी टीमों को लेकर काफी उत्साहित नजर रहे हैं, कोई विराट कोहली का फैन है तो कोई रोहित शर्मा का। साल भर एक साथ खेलने वाले काफी क्रिकेटर्स आईपीएल के मैदान पर एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हुए नजर आते हैं।

Ad

इसी बीच आपको दो क्रिकेटर्स की कहानी बताते हैं जो हमेशा साथ रहते हैं लेकिन आईपीएल के मैदान पर एक-दूसरे के खिलाफ खेल रहे हैं। हम बात कर रहे हैं लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत और राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी नितीश राणा की। दोनों की दोस्ती से हर कोई वाकिफ है। इन दोनों की दोस्ती बॉलीवुड के एक्टर सनी सिंह से भी है।

सनी सिंह ने ऋषभ और नितीश के साथ दोस्ती पर की बात

सनी सिंह हाल ही में एक इंटरव्यू का हिस्सा बने जहां उन्होंने नितीश राणा और ऋषभ पंत संग अपनी दोस्ती का कहानी का किस्सा सुनाया। फिल्मीज्ञान के साथ एक इंटरव्यू में सनी ने बताया कि कैसे वे सभी एक जगह इकट्ठा होते हैं और सुबह तक बैठकर गपशप करते थे। सनी ने आगे बताया कि हम तीनों दोस्त कभी ऋषभ पंत के फॉर्महाउस पर तो कभी नितीश के फॉर्महाउस पर मिलते थे, रात से लेकर बस हम लोगों के बीच बाते गपशप होती थी। पूरी रात कब बीत जाती थी हम लोगों को पता ही नहीं चलता था।

Ad

साक्षी पंत के मुंह बोले भाई हैं नितीश राणा

गौरतलब है कि नितीश राणा को ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत मुंह बोला भाई बताती हैं। नितीश और साक्षी के बीच भाई-बहन के साथ- साथ दोस्ती वाला बॉन्ड भी है। साक्षी पंत की शादी के हर फंक्शन में नितीश ने एक भाई होने की जिम्मेदारी को बखूबी निभाया था। भाईयोंं वाली रस्म में भी नितीश राणा आए थे। शादी में सनी सिंह भी शामिल हुए थे और कुछ फंक्शन में ऋषभ पंत का साथ देते नजर आए थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications