दिनेश कार्तिक की लाइफ से प्रभावित हुआ यह एक्टर, बायोपिक में काम करने की जताई इच्छा

England v Australia - LV= Insurance Ashes 5th Test Match: Day Three - Source: Getty
दिनेश कार्तिक की बायोपिक को लेकर आया बयान

Indian Cricketer Dinesh Karthik Boipic: क्रिकेट जगत के कई खिलाड़ियों के जीवन पर आधारित बायोपिक बन चुकी है। वहीं कुछ समय पहले भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह की बायोपिक बनने पर जोरों से चर्चा हो रही थी। भारत के पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की लाइफ पर भी बायोपिक बन चुकी है। एम एस धोनी के ऊपर बनी बायोपिक सबसे ज्यादा हिट रही थी।

Ad

आने वाले समय में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी इस लिस्ट का हिस्सा हो सकते हैं। वहीं टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ की बायोपिक को लेकर भी कई बार बात चली है। वहीं स्टार अभिनेता विक्रांत मैसी ने भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की बायोपिक में काम करने की इच्छा जताई है।

विक्रांत मैसी ने दिनेश कार्तिक की बायोपिक में काम करने की जताई इच्छा

दरअसल एक मीडिया इंटरव्यू में विक्रांत मैसी ने कहा कि वह दिनेश कार्तिक की स्ट्रगल स्टोरी से भी काफी प्रभावित हैं। यही कारण है कि विक्रांत दिनेश कार्तिक की बायोपिक में काम करना चाहते हैं। विक्रांत मैसी कई हिट फिल्मे दे चुके हैं। खास तौर से 12वीं फेल जो कि आईपीएस अधिकारी मनोज शर्मा के जीवन पर आधारित थी। ऐसे में स्टार अभिनेता ने दिनेश कार्तिक की बायोपिक में काम करने की इच्छा जताई है।

Ad

भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की ज़िंदगी में कई उतार-चढ़ाव रहे हैं। उनकी पर्सनल लाइफ में भी कई मुश्किलें आईं, जिनसे निपटने के बाद उन्होंने खुद को फिर से साबित किया।

बचपन के प्यार ने बीच सफर में छोड़ा साथ

दिनेश कार्तिक ने 21 साल की उम्र में अपनी बचपन की दोस्त निकिता वंजारा से शादी की थी। शादी के पांच साल बाद उनकी शादी में दरार पड़ने लगी थी। पत्नी निकिता को कार्तिक के साथी क्रिकेटर मुरली विजय से प्यार हो गया था। कार्तिक को जब इस रिश्ते की खबर हुई तो उन्होंने पत्नी निकिता को तलाक दे दिया था। इस घटना के बाद से कार्तिक डिप्रेशन में रहने लगे थे और इसका असर उनके खेल पर भी पड़ा। कार्तिक को मानसिक तनाव के कारण भारतीय टीम से भी ड्रॉप हो जाना पड़ा था। इन मुश्किलों के बावजूद कार्तिक ने आगे बढ़कर उम्मीद नहीं छोड़ी। साल 2015 में कार्तिक को सच्चा प्यार भारतीय स्क्वैश प्लेयर दीपिका पल्लीकल के रूप में मिला।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications