Sara Ali Khan favourite IPL team: आईपीएल का हर सीजन रोमांच भरा रहता है, सोशल मीडिया पर ज्यादातर आईपीएल के फैंस ही नजर आते हैं। आईपीएल 2025 का रोमांच फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है अब तक कुल 11 मैच खेले गए हैं और सभी मैच दिलचस्प रहे हैं। फैंस के बीच भी खूब उत्सुकता देखी जा रही है, जहां ओपनिंग सेरेमनी में दिशा पाटनी और करण औजला ने जलवा बिखेरा, वहीं रविवार शाम राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स मुकाबले में सारा अली खान ने जलवा बिखेरा।
सारा अली खान ने अपने चुलबुले अंदाज से फैंस को थिरकने पर मजबूर कर दिया। सारा ने कई अलग-अलग गानों पर डांस किया और फैंस का दिल जीता। सारा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में गुवाहाटी के फैंस का आभार भी व्यक्त किया है, इसी कड़ी में उन्होंने आईपीएल के प्रति अपनी फीलिंग्स बयां करते हुए अपनी फेवरेट आईपीएल टीम के बारे में भी बताया है। आपको दिखाते हैं सारा अली खान का यह खास वीडियो।
सारा अली खान ने बताई अपनी फेवरेट टीम
सारा अली खान आईपीएल के बारे में बात करते हुए कहती हैं कि "क्रिकेट आईपीएल, डांस परफॉर्मेंस, खेल, गाना, एनर्जी सबका लवली कॉबिनेशन है। आज का दिन मेरे लिए हर दिन से ज्यादा स्पेशल है, क्योंकि यह मेरा आईपीएल का पहला परफॉर्मेस है, मैंने पहली बार आईपीएल में परफॉर्मेंस किया है। सभी ने मेरा खुले दिल से स्वागत किया, मुझे सच में यहां आकर बहुत अच्छा लगा। मेरे दादी जी मंसूर अली खान पटौदी एक मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी रहे हैं। मेरे पिता सैफ अली खान भी क्रिकेट रहे हैं। मेरे परिवार में क्रिकेट और एक्टिंग का हुनर देखने को मिलता है, मेरे परिवार में क्रिकेटर और एक्टर दोनों हैं। मैं भी इस लीग को आगे ही ले जा रही हूं, क्रिकेट ना सही परफॉमेंस के ही जरिए मैं आईपीएल का हिस्सा बनीं हूं।"
सारा अली खान आगे कहती हैं कि "मैं जानती हूं क्रिकेटर्स पर कितना प्रेशर होता है, खेलने का जीतने का। मैं मुंबई इंडियंस की फैन हूं मैं आईपीएल में मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करती हूं। लेकिन मैं महेंद्र सिंह धोनी को भी खूब पसंद करती हूं।"