Fans Reacts Sara Ali Khan RR vs CSK Performance : रविवार, 30 मार्च को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले फैंस के लिए एक और अच्छी खबर आई है। राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले में सिर्फ खिलाड़ियों का प्रदर्शन नही बल्कि बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस सारा अली खान भी नजर आएंगी। जी हां इस मुकाबले से पहले सारा परफॉर्म करती हुई दिखेंगी। आईपीएल के द्वारा इस घोषणा के बाद से ही फैंस राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग के खूब मजे ले रहे हैं।
फैंस ने रियान पराग के लिए मजे
राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला 30 मार्च को गुवाहाटी में खेला जाएगा, आईपीएल के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, इस मुकाबले में बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान जलवा बिखेरती हुई नजर आएंगी। सारा का नाम सुनते ही फैंस को रियान पराग की याद आ गई।
दरअसल आईपीएल 2024 के बाद ऑलराउंडर रियान पराग ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। रियान खेल के अलावा अपनी यूट्यूब सर्च हिस्ट्री को लेकर चर्चा में रहे थे। उनकी सर्च हिस्ट्री में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे और सारा अली का नाम मौजूद था।
वहीं अब सारा राजस्थान के ही होम मैच से पहले परफॉर्म करने वाली हैं, जिसके चलते फैंस टीम के कप्तान रियान पराग के खूब मजे ले रहे हैं। आपको दिखाते हैं फैंस के कमेंट्स।
फैन ने कमेंट कर लिखा कि फाइनली रियान पराग को अब लाइव परफॉरमेंस देखने को मिलेगी। अब उन्हें इंटरनेट पर सर्च करने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
फैन का कमेंट
वहीं एक अन्य फैन ने मजे लेते हुए लिखा कि अनन्या पांडे को भी बुला लेते।
एक अन्य फैन ने कहा कि ये भी रियान पराग ने करवाया है क्या।
भारतीय खिलाड़ी और आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल उनकी कप्तानी में टीम को पहले दोनों मैचों में हार का सामना करना पड़ा। वहीं पिछले मैच में एक फैन ने मैदान में घुसकर उनके पैर छुए। इसकी वजह से भी उनका मजाक बन रहा।