Irfan Pathan anniversary celebration: भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान और उनकी पत्नी सफा बेग ने मंगलवार, 4 फरवरी को अपनी शादी की 9वीं सालगिरह मनाई। उन्होंने अपने स्पेशल दिन को सादगी से सेलिब्रेट किया। इस खास मौके पर इरफान पठान और सफा बेग की खुशी में बॉलीवुड के दिग्गज सितारे भी शामिल हुए थे। इरफान पठान ने अपनी एनिवर्सरी के सेलिब्रेशन का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया, जिसमें क्रिकेट और बॉलीवुड जगत के सितारे नजर आ रहे हैं। आपको दिखाते हैं इरफान पठान का इंस्टाग्राम वीडियो।
इरफान पठान ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया एनिवर्सरी सेलिब्रेशन का वीडियो
इरफान पठान ने मंगलवार दोपहर अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी शादी की सालगिरह के सेलिब्रेशन का वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि आमिर खान कपल के लिए तालियां बजाते हुए और उन्हें केक काटते हुए नजर आ रहे हैं। इरफान पठान ने अपने हाथों से आमिर खान को केक खिलाया। इस वीडियो को शेयर कर इरफान पठान ने कैप्शन में लिखा, "इस कमरे में लोग थे जिन्हें मैं दूर से निहारता था, लेकिन अब उन्हें दोस्त कहता हूं। हमारी शादी की सालगिरह को यादगार बनाने के लिए धन्यवाद, आमिर भाई।"
इस खुशी के मौके पर क्रिकेट और फिल्म इंडस्ट्री की कई मशहूर हस्तियां भी शामिल हुईं। इनमें भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर, पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान और उनकी पत्नी सागरिका घाटगे, और प्रसिद्ध फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर भी शामिल थे। फैंस भी सोशल मीडिया के जरिए इरफान पठान और सफा बेग को शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं।
एनिवर्सरी के मौके पर फैंस ने इरफान पठान और सफा बेग को किया ट्रोल
हालांकि, शादी की सालगिरह पर इरफान पठान और सफा बेग को सोशल मीडिया पर ट्रोल भी किया गया। दरअसल, इरफान पठान ने पिछली एनिवर्सरी पर अपनी पत्नी का चेहरा पहली बार दिखाया था। इस बार, उन्होंने एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें सफा बेग ने बुर्का नहीं पहना था। मुस्लिम समुदाय में बुर्का एक अहम हिस्सा होता है, और इसे न पहनने की वजह से फैंस ने इरफान पठान और सफा बेग को जमकर ट्रोल किया था।