क्रिकेट vs बॉलीवुड : 3 ऐसी जोड़ियां जिनके बीच दिखी तकरार

फ़िलहाल ऋषभ पन्त और अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के बीच काफी कशमकश चल रही है
ये जोड़ियां कभी साथ में थी लेकिन अब अलग हैं

क्रिकेट और बॉलीवुड के बीच रिश्ता बेहद पुराना रहा है। फिर चाहे वह गहरी दोस्ती का रहा हो या फिर रिश्तों में तब्दील हुआ हो। इसके उदाहरण के रूप में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की जोड़ी है तो शाहरुख़ खान के द्वारा आईपीएल में खरीदी गई कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम भी है। लेकिन इन सबसे अलग कुछ ऐसे किस्से भी रहे जहाँ जोड़ियाँ बनने से पहले ही टूट गई।

Ad

हाल ही में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) और अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के बीच काफी कशमकश चल रही है। ऐसे में हम आपको बताते हैं अतीत में किन और खिलाड़ियों व अभिनेत्रियों के बीच तकरार देखने को मिली थी।

इन 3 जोड़ियों ने सार्वजानिक तौर तकरार के संकेत दिए

#1 युवराज सिंह और दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण अपने करियर के शुरुआत में युवराज सिंह के करीब आईं थी दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण अपने करियर के शुरुआत में युवराज सिंह के करीब आईं थी दीपिका पादुकोण

मौजूदा समय में बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं लेकिन अपने करियर के शुरूआती दिनों में उनका नाम कई बड़ी हस्तियों के नाम से जोड़ा गया, जिसमें पूर्व भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह का भी नाम शामिल है। ख़बरों के अनुसार युवराज सिंह और दीपिका पादुकोण एक दूसरे को डेट करते थे लेकिन बाद में इन दोनों के बीच दूरियां बढ़ी और फिर दोनों के मिलने का सिलसिला थम सा गया था। युवराज ने तो यहाँ तक कहा था कि दीपिका किसी और के साथ अपनी मर्जी से आगे बढ़ रही हैं।

Ad

#2 रवि शास्त्री और अमृता सिंह

एक मैगज़ीन के कवर फोटो के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आए
एक मैगज़ीन के कवर फोटो के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आए

टीम इंडिया के पूर्व कोच और दिग्गज ऑलराउंडर रहे रवि शास्त्री भी अपने रंगीले अंदाज़ के लिए पहचाने जाते हैं। 1980 के दशक में रवि शास्त्री भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक थे तो उन दिनों बॉलीवुड में अमृता सिंह का भी कमाल देखने को मिल रहा था। एक मैगज़ीन के कवर फोटो के लिए दोनों साथ आये और बाद में एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे। दोनों के बीच कुछ समय तक अफेयर चला लेकिन रवि शास्त्री अमृता सिंह को गृहणी के रूप में देखना चाहते थे और अमृता सिंह अपने एक्टिंग करियर को बनाना चाहती थीं। इसलिए दोनों अलग हो गए।

Ad

एक इंटरव्यू के दौरान शास्त्री ने कहा था कि मैं कभी भी एक अभिनेत्री को अपनी पत्नी के रूप में नहीं चाहता था, क्योंकि मुझे लगता है कि मेरी पत्नी की पहली प्राथमिकता घर होना चाहिए।

#1 रोहित शर्मा और सोफ़िया हयात

सोफ़िया ने ट्विटर पर रोहित शर्मा पर निशाना साधा था
सोफ़िया ने ट्विटर पर रोहित शर्मा पर निशाना साधा था

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और अभिनेत्री सोफ़िया हयात एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे। लेकिन दोनों के बीच तकरार जब पैदा हुई तब रोहित ने सोफ़िया को पब्लिक के सामने अपने साथ रहने से इंकार कर दिया था। दोनों एक पार्टी के दौरान भी नजर आये लेकिन बाद में दोनों के बीच ब्रेक अप हो गया, जिसकी पुष्टि सोफ़िया ने कुछ सालों बाद ट्विटर के जरिये की।

उन्होंने बताया था कि रोहित शर्मा और वह एक-दूसरे डेट करते थे लेकिन अब वह एक जेंटलमैन की तलाश में हैं। साथ ही उन्होंने विराट कोहली को रोहित शर्मा से बेहतर इंसान भी बताया था।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications