Border Gavaskar Trophy: भारतीय टीम फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक पर चल रही है। हालांकि अगले महीने टीम इंडिया टेस्ट सीरीज खेलने वाली है। दरअसल बांग्लादेश की टीम सितंबर में भारत का दौरा करने वाली है, जहां दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। जिसका पहला मैच 19 सितंबर से खेला जाएगा। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले ये सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी अहम है। इस सीरीज में टीम इंडिया को अपनी तैयारियों को परखने का सुनहरा मौका मिलेगा।
हालांकि रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह इस टेस्ट सीरीज से भी बाहर रह सकते हैं। दरअसल वर्कलोड को मैनेज करने के लिए बीसीसीआई ने बुमराह को लंबा ब्रेक दे रखा है। टीम इंडिया का पूरा फोकस ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर होने वाला है। जिसको लेकर सेलेक्टर चाहते हैं कि बुमराह पूरी तरह से फिट रहें। वहीं अब इस टेस्ट सीरीज में बुमराह के जोड़ीदार मयंक यादव हो सकते हैं इस पर काफी चर्चा चल रही है।
क्या मयंक यादव खेलेंगे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी?
आईपीएल 2024 में मयंक यादव ने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए गेंदबाजी करते हुए कमाल किया था। इस युवा तेज गेंदबाज ने अपनी रफ्तार ने बड़े-बड़े बल्लेबाजों को चौंकाया था। इस टूर्नामेंट में मयंक ने 150 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी। हालांकि चोटिल होने के बाद मयंक कई मैचों से बाहर हो गए थे। वहीं मयंक यादव को लेकर बीते कुछ दिनों पहले पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने कहा था कि मयंक यादव बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत के लिए चौथे तेज गेंदबाज का विकल्प हो सकते हैं।
जय शाह ने अटकलों को किया खारिज
हाल ही में जय शाह ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि,
मयंक यादव आईपीएल 2024 के दौरान इंजर्ड हो गए थे। शाह ने बताया था कि मयंक यादव के बारे में आपको ज्यादा जानकारी नहीं दे सकता है। न इसकी कोई गारंटी है कि मयंक टीम में होंगे या नहीं। निश्चित तौर पर मयंक एक शानदार तेज गेंदबाज हैं और उनका ध्यान रखा जा रहा है। फिलहाल वे नेशनल क्रिकेट अकादमी में हैं।
आईपीएल 2024 में खेले थे 4 मैच
मयंक यादव को आईपीएल 2024 में एलएसजी के लिए महज 4 मैच ही खेलने को मिले थे। इसके बाद मयंक चोटिल होकर आईपीएल से बाहर हो गए थे। इन चार मैचों में भी मयंक ने अपनी काबिलियत को साबित कर दिया था। मयंक ने 4 मैचों में गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट हासिल किए थे। इस दौरान उन्होंने 156.7 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से भी गेंद डाली थी। उनकी रफ्तार के चर्चे चारों ओर थे मगर उनकी फिटनेस सवालों के घेरे में रही।