"अगर गेंद घूमी तो इंडिया और इंग्लैंड दोनों ही टीमों के बल्लेबाजों को दिक्कत होगी"

Nitesh
इंडिया  vs इंग्लैंड
इंडिया vs इंग्लैंड

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट (Salman Butt) ने इंडिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अगर गेंद घूमी तो भारतीय बल्लेबाजों को तो दिक्कत होगी ही लेकिन साथ में इंग्लैंड के बल्लेबाज भी मुश्किल में आ जाएंगे क्योंकि भारत के पास जबरदस्त तेज गेंदबाज हैं।

सलमान बट्ट ने इंडिया-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा "इंडिया और इंग्लैंड दोनों ही क्रिकेट की टॉप 2 टीमें हैं। ट्रेंट ब्रिज की पिच जहां पर पहला टेस्ट मुकाबला होना है उसकी तस्वीर शेयर की गई है और ये पिच काफी हरी लग रही है। अगर पिच पर घास है तो निश्चित तौर पर इसमें नमी होगी और मूवमेंट भी होगा। इसी वजह से दोनों ही तरफ के बल्लेबाजों की परीक्षा होगी।"

सलमान बट्ट ने आगे कहा "इंग्लैंड के लिए यहां पर बल्लेबाजी करना ज्यादा आसान होगा क्योंकि वो इस तरह की कंडीशंस के आदी हैं। इंडिया को ज्यादा दिक्कतें हो सकती हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के दौरान भी गेंद ने हरकत की थी और भारतीय बल्लेबाजों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। इसमें कोई शक नहीं है कि भारत के सामने एक बड़ी चुनौती रहेगी।"

बीसीसीआई ने शेयर की पिच की तस्वीर

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच के पिच की तस्वीर शेयर की है। पिच देखकर ऐसा लगता है कि इस पर काफी घास है। अगर इसी तरह की पिच पहले मुकाबले के लिए रही तो फिर तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिल सकती है और इंग्लैंड के गेंदबाज काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं। घास की वजह से ग्राउंड और पिच में ज्यादा फर्क नजर नहीं आ रहा है।

ट्रेंट ब्रिज में हमेशा से ही भारतीय टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन इस बार इंग्लैंड शायद उस वर्चस्व को तोड़ना चाहती है और यही वजह है कि उन्होंने इस तरह की पिच तैयार की है। दोनों देशों के बीच ये सीरीज काफी अहम है। इसकी वजह ये है कि इसी सीरीज के साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के साइकल की भी शुरूआत हो जाएगी।

Quick Links