BPL 2024 के 11वें मैच में चटगांव चैलेंजर्स ने फार्च्यून बरिशाल को 10 रनों से हराया। पहले खेलते हुए चटगांव चैलेंजर्स ने 20 ओवर में 193/4 का स्कोर बनाया, जवाब में फार्च्यून बरिशाल पूरे ओवर खेलकर 183/7 का ही स्कोर बना सकी। चटगांव के कर्टिस कैम्फर (9 गेंद 29*, 4/20 और 4 कैच) को जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन के कारण प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले खेलते हुए चटगांव चैलेंजर्स को शुरूआती झटके लगे। ओपनर तंज़ीद हसन 12 रन बनाकर पहले ही ओवर में आउट हो गए। वहीं, इमरानुज्जमां भी 4 रन बनाकर तीसरे ओवर में चलते बने। यहाँ से अविष्का फर्नांडो ने शहादत होसैन (31) के साथ मिलकर स्कोर को 91 तक पहुँचाया। नजीबुल्लाह जादरान ने 19 गेंदों में 18 रनों की धीमी पारी खेली। फर्नांडो ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और 50 गेंदों में 91 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, कर्टिस कैम्फर ने तीन चौके और दो छक्के की मदद से 9 गेंदों में नाबाद 29 रन बनाकर स्कोर को 190 के पार पहुंचाया। फार्च्यून बरिशाल की तरफ से तैजुल इस्लाम ने दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए फार्च्यून बरिशाल को अहमद शहज़ाद ने कप्तान तमीम इक़बाल के साथ मिलकर 55 रनों की शुरुआत दिलाई। शहज़ाद 17 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, तमीम ने 30 गेंदों में 33 रनों की धीमी पारी खेली। इन दोनों के आउट होने के बाद कुछ और विकेट गिरने से टीम पिछड़ती नजर आई। मेहदी हसन मिराज ने 16 गेंदों में 35 रनों की पारी खेली लेकिन उनका प्रयास काफी साबित नहीं हुआ। अब्बास अफरीदी 11 और दुनिथ वेल्लालागे 10 रन बनाकर नाबाद रहे लेकिन टीम को लक्ष्य तक नहीं पहुंचा पाए। चटगांव चैलेंजर्स के कर्टिस कैम्फर ने गेंदबाजी में चार विकेट लिए।
बाबर आज़म ने बेहतरीन अर्धशतक जड़कर दिलाई अपनी टीम को जीत
सीजन के 12वें मैच में रंगपुर राइडर्स ने दुर्दान्तो ढाका को 79 रनों से हराया। टॉस हारकर पहले खेलते हुए रंगपुर राइडर्स ने 20 ओवर में 183/8 का स्कोर बनाया। प्लेयर ऑफ द मैच बाबर आज़म ने 46 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। वहीं, अज्मतुल्लाह ओमरज़ई ने 15 गेंदों में 32 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। दुर्दान्तो ढाका की तरफ से अराफात सनी ने तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दुर्दान्तो ढाका की टीम 16.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 104 रन ही बना पाई। एलेक्स रॉस ने सबसे ज्यादा 51 रनों की पारी खेली लेकिन अन्य कोई बल्लेबाज 17 से ज्यादा रन नहीं बना पाया। रंगपुर राइडर्स की तरफ से महेदी हसन ने तीन विकेट लिए।