बांग्लादेशी गेंदबाज ने पहले मैच में ही हैट्रिक लेकर रचा इतिहास, अफगानिस्तान के बल्लेबाज ने खेली ताबड़तोड़ पारी 

शोरीफुल इस्लाम ने की बेहतरीन गेंदबाजी (Photo Credit - Dhaka Tribune)
शोरीफुल इस्लाम ने की बेहतरीन गेंदबाजी (Photo Credit - Dhaka Tribune)

बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL 2024) के इस सीजन का आगाज हो गया है और पहले मैच में दूरंतो ढाका ने कोमिला विक्टोरियंस को 5 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोमिला विक्टोरियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 143 रन बनाए। जवाब में दूरंतो ढाका ने इस टार्गेट को 19.3 ओवर में ही 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए कोमिला विक्टोरियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान लिट्टन दास सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद इमरुल काएस और तौहीद हृदोय ने दूसरे विकेट के लिए 107 रनों की जबरदस्त साझेदारी की। काएस ने सिर्फ 56 गेंद पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 66 रनों की बेहतरीन पारी खेली। वहीं तौहीद हृदोय ने 41 गेंद पर 47 रन बनाए। दूरंतो की तरफ से शोरीफुल इस्लाम ने हैट्रिक विकेट लिया। उन्होंने 143 के स्कोर पर लगातार तीन खिलाड़ियों को बिना रन बनाए पवेलियन भेज दिया। इस्लाम ने 27 रन देकर 3 विकेट लिए।

टार्गेट का पीछा करने उतरी दूरंतो ढाका की शुरुआत काफी शानदार रही। दनुष्का गुनातिलका और मोहम्मद नईम की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 12.4 ओवर में 101 रनों की बेहतरीन साझेदारी की। गुनातिलका ने 42 गेंद पर 41 और नईम ने 40 गेंद पर 52 रन बनाए। इसी वजह से टीम ने आसानी से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

नजीबुल्लाह जादराण ने 30 गेंद पर 61 रनों की पारी खेली

वहीं दूसरे मुकाबले में चटोग्राम चैलेंजर्स ने सिलहट स्ट्राइकर्स को 7 विकेट से हरा दिया। पहले खेलते हुए सिलहट स्ट्राइकर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए। जाकिर हसन ने 43 गेंद पर 70 रनों की नाबाद पारी खेली। जवाब में चटोग्राम चैलेंजर्स ने इस टार्गेट को 18.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। नजीबुल्लाह जादराण ने सिर्फ 30 गेंद पर 3 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 61 रन बनाए और शहादत हुसैन ने 39 गेंद पर 57 रनों की नाबाद पारी खेली।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now