बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL 2024) के तीसरे मैच में फार्च्यून बरिशाल ने रंगपुर राइडर्स को 5 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए रंगपुर राइडर्स ने 20 ओवर में 134/9 का स्कोर बनाया, जवाब में फार्च्यून बरिशाल ने 19.1 ओवर में 138/5 का स्कोर बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। फार्च्यून बरिशाल के खालिद अहमद (4/31) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रंगपुर राइडर्स की पारी शुरूआती ओवरों में ही बिखर गई और टीम ने पांच ओवरों में ही अपने 4 प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। ब्रेंडन किंग अपना खाता नहीं खोल पाए, जबकि शाकिब अल हसन के बल्ले से सिर्फ 2 रन आये। कप्तान नुरुल हसन ने 23 और शमीम होसैन ने सबसे ज्यादा 34 रनों का योगदान दिया। महेदी हसन ने 19 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली और टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक ले गए। फार्च्यून बरिशाल की तरफ से खालिद अहमद ने चार और मेहदी हसन मिराज ने दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी फार्च्यून बरिशाल को कप्तान तमीम इक़बाल और इब्राहिम जादरान की जोड़ी ने 32 रनों की शुरुआत दिलाई। जादरान 12 रन बनाकर आउट हुए, जबकि तमीम ने 35 रनों की पारी खेली। सौम्य सरकार के बल्ले से सिर्फ 1 रन आया। मेहदी हसन मिराज ने 20 और मुशफिकुर रहीम ने 26 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया। यहाँ से शोएब मलिक ने नाबाद 17 और महमूदुल्लाह ने नाबाद 19 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। रंगपुर राइडर्स के लिए शाकिब अल हसन और हसन मुराद ने दो-दो विकेट लिए।
खुलना टाइगर्स ने चटगांव चैलेंजर्स को लो स्कोरिंग मुकाबले में हराया
सीजन के चौथे मैच में खुलना टाइगर्स ने चटगांव चैलेंजर्स को 4 विकेट से हराया। पहले खेलते हुए चटगांव चैलेंजर्स ने 19.5 ओवर में 121 का स्कोर बनाया। शोहिदुल इस्लाम ने सबसे ज्यादा 40 रनों की पारी खेली। वहीं, प्लेयर ऑफ द मैच नाहिदुल इस्लाम ने 12 रन देकर चार विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए खुलना टाइगर्स ने 18.2 ओवर में 6 विकेट खोकर 122 रन बनाये और मुकाबला अपने नाम कर लिया। महमूदुल हसन जॉय ने 39 और अफीफ होसैन ने 26 रनों की पारी खेली।