बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) 2024 के नौवें मैच में खुलना टाइगर्स ने रंगपुर राइडर्स को 28 रनों से हराया। पहले खेलते हुए खुलना टाइगर्स की टीम ने 20 ओवर में 160/6 का स्कोर बनाया, जवाब में रंगपुर राइडर्स 18.4 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 132 का ही स्कोर बना पाई। खुलना टाइगर्स के दसुन शनाका (33 गेंद 40 और 4/16) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी खुलना टाइगर्स की शुरुआत खराब रही और कप्तान अनामुल हक़ 7 गेंदें खेलने के बावजूद खाता खोले बिना ही आउट हो गए। महमूदुल हसन जॉय और अफीफ होसैन ने क्रमशः 7 और 4 का स्कोर बनाया। एविन लुईस ने कुछ अच्छे शॉट खेले और 25 गेंदों में 37 रनों की पारी खेलकर 10वें ओवर में 64 के स्कोर पर आउट हुए। यहाँ से दसुन शनाका और मोहम्मद नवाज़ ने अर्धशतकीय साझेदारी निभाई और स्कोर को 140 के पार ले गए। शनाका ने 33 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली। वहीं नवाज़ ने 34 गेंदों में 55 रन बनाये। रंगपुर राइडर्स की तरफ से हसन महमूद ने तीन विकेट लिये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए रंगपुर राइडर्स ने सबसे पहले बाबर आज़म का विकेट गंवाया, जो सिर्फ 2 रन बनाकर दूसरे ओवर में चलते बने। ब्रैंडन किंग ने 1 और रोनी तालुकदार ने 15 रन बनाये। शमीम होसैन ने 30 रनों की पारी खेली और 61 के स्कोर पर चौथे विकेट के रूप में आउट हुए। यहाँ से विकेटों का सिलसिला जारी रहा और इनके बीच मोहम्मद नबी ने 30 गेंदों में 50 रन बनाकर जीत दिलाने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे। खुलना टाइगर्स की तरफ से दसुन शनाका ने चार विकेट झटके।
मशरफे मोर्तज़ा की सिलहट स्ट्राइकर्स ने लगाई हार की हैट्रिक
सीजन के 10वें मैच में कोमिला विक्टोरियंस ने सिलहट स्ट्राइकर्स को 52 रनों से हराया। टॉस गंवाकर पहले खेलते हुए कोमिला विक्टोरियंस की टीम ने 20 ओवर में 130/8 का स्कोर बनाया, जिसमें इमरुल कायस ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाये, वहीं जाकिर अली ने 29 रनों का योगदान दिया। सिलहट स्ट्राइकर्स की तरफ से समिट पटेल ने तीन विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए सिलहट स्ट्राइकर्स की पूरी टीम 16.2 ओवर में सिर्फ 78 रन बनाकर ढेर हो गई। टीम की तरफ से जाकिर हसन ने 41 रन बनाये और टॉप स्कोरर रहे। इसके अलावा रयान बर्ल ने 14 रनों का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज दोहरे अंक के स्कोर तक नहीं पहुँच पाया। कोमिला विक्टोरियंस की तरफ से प्लेयर ऑफ द मैच अल इस्लाम ने चार विकेट लिए।