Brad Haddin big statement on R Ashwin's retirement: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रहे आर अश्विन ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बीच में ही अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया। इस महान ऑफ स्पिन गेंदबाज ने ब्रिस्बेन में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच के बाद रिटायरमेंट की घोषणा कर हर किसी को चौंका दिया।
भारतीय टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में पिछले करीब 15 साल से सबसे अहम गेंदबाज रहे अश्विन ने इतना खामोशी के साथ बिना किसी को भनक लगे संन्यास क्यों ले लिया? ये सवाल हर किसी के मन में बना हुआ है। अब तक उनके अचानक लिए संन्यास की वजह को कोई नहीं जानता है। लेकिन अब इसको लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। जहां ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर रहे ब्रेड हैडिन ने इस दिग्गज के संन्यास के पीछे एक खास वजह बतायी है।
अश्विन के संन्यास पर ब्रेड हैडिन का बड़ा खुलासा
जी हां... कंगारू टीम के पूर्व खिलाड़ी ब्रेड हैडिन ने कहा कि अश्विन के रिटायरमेंट के पीछे उनका टीम से बाहर कर बेंच पर बैठाना हो सकता है। उनका मानना है कि अश्विन नंबर वन स्पिनर हैं और उन्हें बेंच पर बैठाना पसंद नहीं आया।
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रेड हैडिन ने विलो टॉक पॉडकास्ट पर बात करते हुए कहा कि,
"पहले तीन टेस्ट मैचों में, उन्होंने तीन अलग-अलग स्पिनरों को खेला, इसलिए वे यहां आए बिना यह जाने कि यहां उनकी खेल शैली क्या होने वाली है। जब आप यहां आएंगे तो आपको आश्चर्य नहीं होना चाहिए, वे यहां काफी खेल चुके हैं, उन्हें यहां सफलता मिली है, इसलिए अश्विन का बीच सीरीज में संन्यास लेना एक मजेदार बात थी। मुझे नहीं लगता कि हमने अभी तक इसके बारे में सुना है। मुझे लगता है कि उन्हें नहीं चुना जाना एक बड़ी गलती थी।"
हैडिन ने माना- अश्विन ने बाहर बैठेने की वजह से लिया संन्यास
इसके बाद ब्रेड हैडिन ने आगे चौंकाने वाली बात रखी और बताया कि अश्विन खुद को नंबर एक स्पिनर मानते हैं और उन्हें बेंच पर बैठना सही नहीं लगा और संन्यास का फैसला कर लिया। हैडिन ने कहा कि,
"मुझे लगता है कि वह खुद को नंबर एक स्पिनर के रूप में देखते हैं। उनका रिकॉर्ड बेहतरीन है, और उन्होंने बस इतना कहा, 'आप जानते हैं कि मैं बेंच पर नहीं बैठा हूँ। अगर आप यह तय नहीं कर सकते कि मैं आपका सबसे अच्छा स्पिनर हूँ, तो मेरा काम खत्म हो गया है। मैंने काफी खेल लिया है। मुझे इसकी जरूरत नहीं है।, हैडिन ने आगे कहा,- मुझे नहीं लगता कि हमने इसके बारे में सुना है।"