पूर्व स्पिनर ब्रैड हॉग (Brad Hogg) टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) के परफॉर्मेंस से हैरान हैं। उन्होंने कहा है कि टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले उन्हें बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि कंगारू टीम फाइनल तक का सफर तय कर लेगी।
ब्रैड हॉग ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं था। टूर्नामेंट से पहले वो हार कर आए थे। हालांकि सेमीफाइनल में उन्होंने पाकिस्तान को हरा दिया जिनका बैलेंस ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा अच्छा था।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में अपना स्थान पक्का किया है और यहां पर उनका सामना चिर-प्रतिद्विंदी न्यूजीलैंड से होगा। दोनों ही टीमों ने अभी तक एक बार भी टी20 वर्ल्ड कप का टाइटल नहीं जीता है और इसलिए इस बार कोई नया चैंपियन मिलेगा।
मैं ऑस्ट्रेलियाई टीम के परफॉर्मेंस से हैरान हूं - ब्रैड हॉग
ब्रैड हॉग से पूछा गया कि क्या उन्हें ऑस्ट्रेलियाई टीम से इस तरह के परफॉर्मेंस की उम्मीद थी तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा "मैंने उम्मीद नहीं की थी कि वो फाइनल तक पहुंचेंगे। मुझे ऐसा लगता है कि पाकिस्तान का बैलेंस ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा अच्छा था। उन्होंने इस टूर्नामेंट के लिए ऑस्ट्रेलिया से बेहतर तैयारी की थी। अगर आप कंगारू टीम को देखें तो फिर बांग्लादेश और वेस्टइंडीज का टूर उनके लिए मिला-जुला रहा था। कई सारे प्लेयर ज्यादा क्रिकेट खेलकर नहीं आ रहे थे। मुझे काफी हैरानी हुई कि उन्होंने फाइनल में अपनी जगह बना ली है। इसका पूरा श्रेय उन्हें जाता है। इन खिलाड़ियों ने नेट्स में काफी मेहनत की है।
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया का परफॉर्मेंस बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा था। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी फॉर्म में भी नहीं थे।