IPL 2024 में मुंबई इंडियंस इन दो तेज गेंदबाजों को बनाएगी निशाना, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की बड़ी प्रतिक्रिया 

मुंबई इंडियंस को अच्छे विदेशी गेंदबाजों की तलाश होगी
मुंबई इंडियंस को अच्छे विदेशी गेंदबाजों की तलाश होगी

आईपीएल 2024 ऑक्शन (IPL 2024 Auction) का आयोजन 19 दिसंबर को दुबई में होना है और हर टीम अपनी-अपनी जरूरत के हिसाब से खिलाड़ियों को टारगेट करने का प्रयास करेगी। इस बीच पांच बार की चैंपियन और कप्तानी में बदलाव को लेकर चर्चा बटोर रही मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ब्रैड हॉग की बड़ी प्रतिक्रिया आई है। हॉग का मानना है कि मुंबई की फ्रेंचाइजी दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोट्ज़ी और ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज लांस मॉरिस को टारगेट करना चाहेगी।

ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने बड़ी मात्रा में खिलाड़ियों को रिलीज किया था, जिसमें विदेशी तेज गेंदबाजों के रूप में जोफ्रा आर्चर, राइली मेरेडिथ, क्रिस जॉर्डन, डुअन यानसेन और झाई रिचर्डसन का भी नाम शामिल था। इसी वजह से हार्दिक पांड्या में नई शुरुआत करने को तैयार मुंबई को अपने स्क्वाड में कुछ बेहतरीन विदेशी तेज गेंदबाजों को शामिल करना होगा।

अपने यूट्यूब चैनल पर ब्रैड हॉग ने कहा कि मुंबई इंडियंस को एक तेज गेंदबाज की जरूरत है, वो गेराल्ड कोट्ज़ी और लांस मॉरिस को खरीदने पर विचार कर सकते हैं। उन्होंने कहा,

उन्हें एक तेज गेंदबाज की जरूरत है, हार्दिक पांड्या के रूप में एक भारतीय ऑलराउंडर के साथ उनका मनोबल बढ़ा है। उन्हें अब भी बुमराह और बेहरेनडॉर्फ़ का साथ देने के लिए किसी की जरूरत है। मुझे लगता है कि वे कोट्ज़ी के लिए पहले जायेंगे, वे उसे सस्ते में हासिल करने की उम्मीद कर रहे होंगे। अगर कोट्ज़ी नहीं, तो वे लांस मॉरिस के लिए जाएंगे। अगर मुंबई को कोट्ज़ी और मॉरिस दोनों मिलते हैं, तो वे जीटी को चुनौती देंगे क्योंकि उनके पास बहुत संतुलित लाइनअप होगा।

दक्षिण अफ्रीका के गेराल्ड कोट्ज़ी काफी तेजी से अपना नाम बना रहे हैं और हालिया वनडे वर्ल्ड कप में अपने देश के लिए एक संस्करण में सबसे ज्यादा 20 विकेट भी झटके थे। ऐसे में उनके लिए ऑक्शन में काफी ज्यादा प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकती है।

Quick Links