Hindi Cricket News - ब्रैड हॉग ने आईपीएल और पीएसएल की तुलना पर दिया बड़ा बयान

ब्रैड हॉज
ब्रैड हॉज

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ब्रैड हॉग ने इंडियन प्रीमियर लीग और पाकिस्तान सुपर लीग को लेकर बड़ा बयान दिया है। हॉग ने एक सवाल के जवाब में दोनों ही लीगों की तुलना की है। ब्रैड हॉग रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में खेलने के लिए भारत आए हुए थे। वो ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स की टीम का हिस्सा थे लेकिन कोरोना वायरस के कारण ये टूर्नामेंट बीच में ही रद्द हो गया है और हॉग अब वापस ऑस्ट्रेलिया लौट चुके हैं।

ब्रैड हॉग ने ट्विटर के जरिए अपने ऑस्ट्रेलिया पहुंचने की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने फैंस के सवालों के जवाब दिए। इसी कड़ी में एक यूजर ने उनसे पूछा कि उनकी पसंदीदा टी20 लीग कौन सी है तो उन्होंने आईपीएल का नाम लिया। उन्होंने कहा कि आईपीएल का महत्व इसलिए बढ़ जाता है क्योंकि इस दौरान सभी अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी उपलब्ध रहते हैं और कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं हो रहा होता है।

ये भी पढ़ें: आईपीएल के इस सीजन के आयोजन के लिए 7 विकल्पों पर हुई चर्चा, जानिए पूरी लिस्ट

वहीं इसके बाद एक और यूजर ने उनसे पूछा कि आईपीएल और पीएसएल में से कौन सी बेहतर लीग है। इस सवाल के जवाब में हॉग ने कहा कि वो दोनों ही लीग्स को 10 में से 9 प्वॉइंट देंगे। हॉग ने कहा कि पाकिस्तान सुपर लीग की वजह से पाकिस्तान में क्रिकेट की वापसी हुई। वहीं अगर आईपीएल की बात करें तो पूरी दुनिया में इसकी व्युअरशिप सबसे ज्यादा है।

आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग के अब तक 13 सीजन हो चुके हैं और सभी दिग्गज इसे दुनिया की बेस्ट टी20 लीग मानते हैं। आईपीएल की सफलता को देखते हुए ही दुनिया भर में अन्य टी20 लीगों की शुरुआत हुई। वहीं पाकिस्तान सुपर लीग की अगर बात करें तो इस बार ये टूर्नामेंट पूरी तरह से पाकिस्तान में ही खेला जा रहा है और इसमें 6 टीमें हिस्सा लेती हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now