विराट कोहली की तुलना सचिन तेंदुलकर से करना सही नहीं है...ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ने बताई वजह

Nitesh
सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को लेकर आई प्रतिक्रिया
सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को लेकर आई प्रतिक्रिया

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रैड हॉग ने लोगों को विराट कोहली (Virat Kohli) की तुलना सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से नहीं करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि कोहली और सचिन तेंदुलकर दोनों ही दिग्गज बिल्कुल एकदम अलग एरा में खेले हैं और तबसे लेकर अभी तक टेस्ट क्रिकेट में काफी बदलाव आ गया है। इसी वजह से इन दोनों ही दिग्गजों की तुलना करना सही नहीं है।

सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर में 200 मुकाबले खेले थे और ये एक ऐसा रिकॉर्ड है जिस तक पहुंचना बिल्कुल भी आसान नहीं है। वहीं विराट कोहली की अगर बात करें तो उन्होंने अभी तक 108 टेस्ट मुकाबले खेले हैं। उन्हें अभी 200 टेस्ट मैच तक पहुंचने के लिए काफी लंबा समय लग सकता है, या फिर शायद वो इस आंकड़े तक पहुंच ही ना पाएं।

ब्रैड हॉग ने विराट कोहली की काफी तारीफ की और कहा कि पिछले कुछ सालों में उनके ऊपर काफी प्रेशर था। अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा 'उम्मीद है कि हम दोबारा विराट कोहली का बेस्ट देखें। मेरे हिसाब से पिछले 2-3 सालों में विराट कोहली के ऊपर काफी ज्यादा दबाव था। कोविड, कप्तानी और ज्यादा क्रिकेट की वजह से काफी प्रेशर उनके ऊपर था।'

सचिन तेंदुलकर को ज्यादा आईपीएल नहीं खेलना पड़ा था - ब्रैड हॉग

हॉग ने आगे कहा 'विराट कोहली की तुलना सचिन तेंदुलकर से मत कीजिए क्योंकि वो काफी ज्यादा टेस्ट मैच खेलने में कामयाब रहे थे और अपने करियर के ज्यादातर हिस्सों में उन्होंने आईपीएल नहीं खेला था। मेरा ये मानना है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में विराट कोहली बड़ी पारी खेलने वाले हैं।'

आपको बता दें कि विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच के चौथे दिन 186 रनों की पारी खेली। कोहली का यह टेस्ट क्रिकेट में 28वां और इंटरनेशनल क्रिकेट में 75वां शतक है।

Quick Links

Edited by Nitesh