जब से मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ लगातार तीन छक्के लगाकर ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) को जीत दिलाई है तब से कई सारे फैंस उन्हें आईपीएल (IPL) में मौका दिए जाने की बात कहने लगे हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के ही पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉग ने बताया है कि वेड को आईपीएल में अभी तक नियमित तौर पर मौका क्यों नहीं मिला।
मैथ्यू वेड ने पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में अपने तीन लगातार छक्कों से टीम को जीत दिला दी। उनके ये तीन छक्के हमेशा याद रखे जाएंगे। मैथ्यू वेड जो इससे पहले तक इतनी अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे थे, उन्होंने शाहीन शाह अफरीदी के ओवर में पूरे मैच का पासा ही पलट दिया। ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 9 गेंद पर 18 रन चाहिए थे और वेड ने अफरीदी के खिलाफ लगातार तीन छक्के जड़ दिए और इसी ओवर में मैच को खत्म कर दिया। वेड ने 17 गेंद पर 41 रनों की धुआंधार पारी खेली और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।
मैथ्यू वेड लगातार बेहतरीन प्रदर्शन नहीं करते हैं - ब्रैड हॉग
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान ब्रैड हॉग से पूछा गया कि मैथ्यू वेड को नियमित तौर पर आईपीएल में मौका क्यों नहीं मिलता है। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा "वेड के पास निरंतरता की कमी है। वो मेरे फ्रंटलाइन सेलेक्शन नहीं होंगे। उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में जो किया वो एकाध मैच की बात है। उस दिन उनकी किस्मत ने थोड़ा साथ दिया। क्या आप उस परफॉर्मेंस के आधार पर आईपीएल में उनका चयन करेंगे ? नहीं मैं तो नहीं करूंगा। आपको ये देखना होगा कि अगले कुछ महीनों में वो किस तरह का प्रदर्शन करते हैं।"
हालांकि ब्रैड हॉग ने ये भी कहा कि वेड एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं और आईपीएल में अपना इम्पैक्ट डाल सकते हैं।