ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉग ने एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। हॉग ने डीविलियर्स को आईपीएल (IPL) में आखिरी पांच ओवरों का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज बताया है। एबी डीविलियर्स का आईपीएल में 16 से 20 ओवरों में स्ट्राइक रेट 223 का था और वो काफी धुआंधार बल्लेबाजी करते थे।
एबी डीविलियर्स ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया है। डीविलियर्स अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके थे लेकिन वो आईपीएल समेत दुनिया भर की टी20 लीग्स में खेल रहे थे। हाल ही में उन्होंने आईपीएल में भी हिस्सा लिया था। हालांकि अब उन्होंने पूरी तरह से संन्यास का ऐलान कर दिया है और इस वजह से अब यह दिग्गज बल्लेबाज आईपीएल में भी नजर नहीं आएगा। डीविलियर्स ने संन्यास लेने के पीछे मुख्य कारण बढ़ती हुई उम्र को बताया।
एबी डीविलियर्स ने आईपीएल में आरसीबी के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया
एबी डीविलियर्स ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ की लेकिन उनके करियर को असली पहचान 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम में शामिल होने के बाद मिली। डीविलियर्स ने आरसीबी के लिए कई यादगार पारियां खेली और उनकी विराट कोहली के साथ मैदान में साझेदारी हमेशा ही दर्शकों के लिए यादगार साबित हुई।
ब्रैड हॉग ने डीविलियर्स की तारीफ करते हुए कहा कि साउथ अफ्रीका के लिए तो उन्होंने तीनों प्रारूपों में जबरदस्त प्रदर्शन तो किया ही लेकिन आईपीएल में अपने गेम को वो एक अलग लेवल पर लेकर गए।
हॉग ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा "डीविलियर्स साउथ अफ्रीका के लिए तीनों ही फॉर्मेट्स में काफी जबरदस्त रहे लेकिन आईपीएल में उनका परफॉर्मेंस और भी शानदार रहा। वो और विराट कोहली आरसीबी की बल्लेबाजी की रीढ़ रहे। आईपीएल के आखिर के पांच ओवरों में उनका कोई जवाब नहीं था। इस पीरियड के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 223 का था।"