"अहमबाद फ्रेंचाइजी डेविड वॉर्नर को कप्तान के रूप में चुन सकती है"

सनराइज़र्स हैदराबाद के साथ डेविड वॉर्नर का नाता टूटने की उम्मीद है
सनराइज़र्स हैदराबाद के साथ डेविड वॉर्नर का नाता टूटने की उम्मीद है

आईपीएल (IPL) में अपने बल्ले से सालों तक दमखम दिखाने वाले डेविड वॉर्नर (David Warner) पिछले कुछ सालों से सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेल रहे लेकिन दोनों के बीच आपसी तालमेल खराब हो चुका है। ऐसे में उम्मीद है कि वॉर्नर ऑक्शन में नजर आ सकते हैं या फिर दो नई टीमों में से कोई एक टीम उन्हें चुन सकती है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी का मानना है कि अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी डेविड वॉर्नर को कप्तान की जिम्मेदारी सौंपने के लिए चुन सकती है।

आईपीएल 2021 में सनराइज़र्स हैदराबाद ने वॉर्नर को कप्तानी से हटा दिया था तथा बाद में उन्हें ड्रॉप भी कर दिया गया था। हालांकि इस धाकड़ बल्लेबाज ने टी20 वर्ल्ड कप में अपना दमखम दिखाया और प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट का ख़िताब जीता तथा अपनी टीम की खिताबी जीत में अहम रोल अदा किया।

अपने यूट्यूब चैनल पर हॉग ने अनुमान लगाया कि अहमदाबाद वॉर्नर, मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज इशान किशन और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हर्षल पटेल को अपने साथ जोड़ सकती है। उन्होंने कहा,

अहमदाबाद, मुझे लगता है कि वे डेविड वार्नर को कप्तान के रूप में लेने जा रहे हैं।" उनके पास मुंबई इंडियंस के इशान किशन होंगे और मुझे लगता है कि उनकी सूची में आरसीबी के हर्षल पटेल भी होंगे। वे (मोहम्मद) सिराज के लिए भी जा सकते हैं। लेकिन हर्षल सबसे अहम होंगे।
youtube-cover

लखनऊ फ्रेंचाइजी केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को चुनेगी - ब्रैड हॉग

लखनऊ फ्रेंचाइजी के बारे में बोलते हुए, हॉग ने कहा कि वे केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की भारतीय जोड़ी को चुन सकते हैं। अपनी पसंद के बारे में बताते हुए, हॉग ने विस्तार से कहा,

मुझे लगता है कि लखनऊ केवल दो खिलाड़ियों के साथ जाएगा - केएल राहुल और श्रेयस अय्यर। वे जबरदस्त भारतीय बल्लेबाज हैं। आपको एक विदेशी खिलाड़ी के साथ जाना होगा। मैं (जॉनी) बेयरस्टो के साथ जाने के बारे में सोच सकता हूं। तो नीलामी आने से पहले आपने तीन क्वालिटी वाले बल्लेबाज चुन लिए हैं। फिर आप कुछ अच्छे गेंदबाजों को नीलामी में लेने के लिए सोच सकते हैं।

हालिया ख़बरों के मुताबिक केएल राहुल और श्रेयस अय्यर, इन दोनों ने ही अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी से रिलीज किये जाने की मांग की है।

Quick Links