"पिछले साल उनमें थोड़ा अहंकार था"- रियान पराग के IPL 2024 में अब तक के प्रदर्शन पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने दी बड़ी प्रतिक्रिया 

रियान पराग (PC: Espn)
रियान पराग (PC: Espn)

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ब्रैड हॉग (Brad Hogg) आईपीएल 2024 (IPL 2024) में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के युवा बल्लेबाज रियान पराग (Riyan Parag) के अब तक के जबरदस्त प्रदर्शन से काफी प्रभावित हुए हैं। 2019 में आईपीएल में डेब्यू करने बाद, पराग उन खिलाड़ियों में से एक थे जिन्होनें अपनी काबिलियत के अनुसार परफॉर्म नहीं किया था।

Ad

इस सीजन से पहले रियान पराग को उनकी खराब फॉर्म और मैदान पर कैच लेने के बाद मनाये जाने वाले सेलिब्रेशन के लिए भी काफी ट्रोल किया जाता था। हालाँकि, मौजूदा सत्र में वह पूरी तरह से अलग नजर आ रहे हैं और बल्ले के जरिये अपने आलोचकों को मुँहतोड़ जवाब दे रहे हैं।

एनडीटीवी से बात करते हुए ब्रैड हॉग ने कहा कि रियान पराग काफी शांत हो गए हैं और इस बात से अवगत हैं कि एक क्रिकेटर के रूप में आगे बढ़ने के लिए उन्हें क्या करने की जरूरत है। उन्होंने कहा,

अब जब मैं युवा (रियान) पराग को देख रहा हूं तो मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। मुझे लगता है कि वह इस साल वास्तव में परिपक्व हो गए हैं। मैं यह अनादरपूर्वक नहीं कहता लेकिन मुझे लगता है कि पिछले साल उनमें थोड़ा अहंकार था। अहंकार अभी भी है लेकिन वह नियंत्रण में है। उन्हें खुद पर भरोसा है और वह अब टीम में अपनी जगह पक्की करने की बजाय इस बात को लेकर ज्यादा चिंतित हैं कि वह टीम के लिए क्या कर सकते हैं।

दाएं हाथ के बल्लेबाज पराग ने मौजूदा सीजन में 200 से ज्यादा रन बना लिए हैं और ऑरेंज कैप की रेस में बने हुए हैं।

"राजस्थान रॉयल्स टूर्नामेंट की सबसे संतुलित टीम है"- ब्रैड हॉग

ब्रैड हॉग ने 17वें सीजन में संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स टीम को सबसे संतुलित टीम माना है। हॉग ने कहा,

मेरे हिसाब से राजस्थान रॉयल्स टूर्नामेंट की सबसे संतुलित टीम है, जिस तरह से उन्होंने अपना पूरा लाइनअप सेट किया है वह मुझे पसंद है। अगर संदीप शर्मा भी पूरी तरह से फिट हो जाते हैं तो वह उनके लिए छठे गेंदबाजी विकल्प के रूप में जुड़ सकते हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications