आईपीएल (IPL) 2021 में खराब प्रदर्शन के बावजूद यह कहना गलत नहीं होगा कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के पास टूर्नामेंट में अन्य फ्रेंचाइजी की तुलना में अधिक मजबूत स्क्वॉड मौजूद है। हालांकि आगामी मेगा ऑक्शन के कारण उन्हें अपने कई खिलाड़ियों को रिलीज भी करना पड़ेगा। आगामी ऑक्शन को लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई चाइनामैन गेंदबाज ब्रैड हॉग (Brad Hogg) का भी मानना है कि ऑक्शन के कारण मुंबई इंडियंस को काफी नुकसान होगा।
ऑक्शन से पहले प्रत्येक टीम को अपने स्क्वॉड के अधिकतम 4 खिलाड़ियों को ही रिटेन करने का अधिकार है। ऐसे में मुंबई के सामने काफी मुश्किल आने वाली क्योंकि उनके पास कई जबरदस्त खिलाड़ी मौजूद हैं।
हॉग ने स्वीकार किया कि मुंबई को रिटेन करने वाले खिलाड़ियों का चुनाव करने में काफी मुश्किल आने वाली है। हालांकि उन्होंने रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट को रिटेन करने के लिए अपनी पसंद बताया। अपने यूट्यूब चैनल पर विस्तार से बात करते हुए कहा,
मुंबई इंडियंस, वे कुछ बड़े खिलाड़ियों को खोने जा रहे हैं और उन्हें इस नीलामी के अंत में बैकफुट पर रखा जाने वाला है। मेरे लिए, आप रोहित शर्मा को अपना कप्तान और सूर्यकुमार यादव को रखते हैं - एक ऐसा बल्लेबाज जो 360 डिग्री खेल सकता है और खेल को बदल सकता है। मैं उसे इशान किशन से पहले उसे रखना पसंद करूंगा और बुमराह को रखूंगा। अपने विदेशी खिलाड़ी के लिए, मैं ट्रेंट बोल्ट को रखूंगा। वह पावरप्ले में विकेट लेता है, डेथ में सुधार कर रहा है। मुझे लगता है कि यह एक बहुत बड़ा इन्वेस्टमेंट है।
आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा और टीम लीग चरण से ही बाहर हो गयी थी।
ब्रैड हॉग के मुताबिक केकेआर को वेंकटेश अय्यर को रिटेन करना चाहिए
आईपीएल 2021 के पहले चरण में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन बहुत ही खराब था लेकिन दूसरे चरण में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया। इसका श्रेय काफी हद तक वेंकटेश अय्यर को जाता है, जिन्होंने बल्ले के साथ जबरदस्त प्रदर्शन किया था। हॉग ने केकेआर द्वारा वेंकटेश अय्यर को रिटेन किये जाने की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा,
वेंकटेश अय्यर अभी मंच पर आए हैं और उन्होंने बहुत कम समय में शानदार प्रदर्शन किया है। क्या आप आगे जाकर उसमें बहुत बड़ा इन्वेस्टमेंट करेंगे? मैं करूंगा। मैं (शुभमन) गिल और (वरुण) चक्रवर्ती को भी रखूंगा। अगर मैं विदेशी खिलाड़ियों को रखने की सोच रहा हूं, तो मैं आंद्रे रसेल और सुनील नारेन दोनों को रखना चाहूंगा। मैं नारेन को मिस्ट्री स्पिनर के रूप में रखूंगा और उम्मीद है कि मैं रसेल को नीलामी में चुन सकता हूं। वह चोटिल है और नारेन की तरह शुरुआत करने के लिए विश्वसनीय नहीं है।