ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के पूर्व लेग स्पिनर ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने साल 2021 के टॉप 3 गेंदबाजों के नाम बताए हैं। उनकी इस लिस्ट में दो पाकिस्तानी गेंदबाज और एक भारतीय गेंदबाज शामिल है। भारत से उन्होंने रविचंद्रन अश्विन (R.Ashwin) को अपनी इस लिस्ट में चुना है।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान ब्रैड हॉग ने इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को साल 2021 का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज बताया। वहीं गेंदबाजी में रविचंद्रन अश्विन, शाहीन अफरीदी और हसन अली का चयन किया।
उन्होंने कहा "अश्विन नंबर वन स्पिनर हैं। इसके बाद शाहीन शाह अफरीदी और हसन अली का नंबर आता है। शाहीन अफरीदी ने 47 विकेट लिए और हसन अली ने 41 विकेट चटकाए। ये दोनों ही गेंदबाज पाकिस्तान के गेंदबाजी अटैक को साथ लेकर चल रहे हैं। इसलिए इन दोनों का मुकाबला नहीं किया जा सकता है।"
रविचंद्रन अश्विन ने साल 2021 में 63 विकेट चटकाए
आपको बता दें कि रविचंद्रन अश्विन भारत के एक जबरदस्त खिलाड़ी हैं। उन्होंने साल 2021 में भारत की तरफ से तीनों फॉर्मेट्स को मिलाकर सबसे ज्यादा विकेट चटकाए। अश्विन ने तीनों ही प्रारूपों में कुल मिलाकर 15.93 की औसत से 63 विकेट लिए। रविचंद्रन अश्विन की साल 2021 में लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में भी वापसी हुई और उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लिया।
हाल ही में अश्विन ने बताया था कि उनके करियर का सबसे लैंडमार्क मोमेंट कौन सा था। अश्विन ने 2010 में चैंपियंस लीग को अपने करियर का सबसे बेहतरीन मोमेंट बताया और कहा कि उस ट्रॉफी को अभी भी वो पहले स्थान पर रखते हैं।
रविचंद्रन अश्विन ने बताया कि किस तरह 2010 के चैंपियंस लीग के दौरान उन्होंने मैंन ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड जीता था और उनकी टीम ने फाइनल मुकाबला भी अपने नाम किया था। अश्विन के मुताबिक ये उनके करियर का एक लैंडमार्क मोमेंट था।