कैमरन ग्रीन को शामिल करना आरसीबी का गलत फैसला, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कही बड़ी बात

IPL 2023: Qualifier 2 - Gujarat Titans v Mumbai Indians
आईपीएल 2024 में आरसीबी से खेलेंगे कैमरन ग्रीन

आईपीएल 2024 (IPL 2024) का क्रेज फैंस के बीच अभी से देखने को मिल रहा है। हर दिन इसे लेकर कई बड़ी खबरें सामने आ रही हैं। हाल ही में आईपीएल की सभी टीमों ने अपनी रिलीज और रिटेन किये गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी। फैंस के बीच लोकप्रिय टीमों में एक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने भी ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन (Cameron Green) को मुंबई इंडियंस से ट्रेड के जरिए अपनी टीम में शामिल किया है। अब ग्रीन आईपीएल 2024 आरसीबी की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि आरसीबी के इस फैसले पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने सवाल उठाए हैं।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कैश में ट्रेड कर 17.5 करोड़ रुपये खर्च करते हुए कैमरन ग्रीन को अपनी टीम में शामिल किया है। फ्रेंचाइजी के इसी फैसले पर सवाल उठाते हुए ब्रैड हॉग ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किये गए वीडियो में कहा, ‘मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को अपनी टीम में शामिल करने के लिए और कुछ पैसे के लिए कैमरन ग्रीन को बाहर कर दिया। यह एक ऐसा सौदा था जिससे आरसीबी मना नहीं कर सकी। आरसीबी नहीं चाहती थी कि कैमरन ग्रीन दोबारा ऑक्शन में जाएँ। वे सोच रहे होंगे कि ऑक्शन में इस खिलाड़ी को खरीदने के लिए उन्हें थोड़े ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं।'

ब्रैड हॉग ने आगे कहा, ‘लेकिन क्या यह सही है। मैं आरसीबी के लाइनअप को देख रहा हूं। मुझे ये गलत फैसला लगता है। यह कैमरन ग्रीन के प्रतिभा के खिलाफ कुछ भी नहीं है। वह पिछले साल मुंबई इंडियंस के लिए एक क्वालिटी प्लेयर रहे थे। लेकिन जब आप आरसीबी की लिस्ट को देखेंगे तो उन्होंने अपनी बल्लेबाजी पर ज्यादा खर्च किया है। अब उनके पास क्वालिटी गेंदबाजों को शामिल करने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं हैं। अगर आपको आईपीएल जीतना है तो आपके पास ऐसे गेंदबाज होने चाहिए जो रनों को बचा सकें। इसलिए मेरे अनुसार आरसीबी का यह फैसला खराब है। मेरे अनुसार कैमरन ग्रीन किसी और टीम में फिट बैठते।’

Quick Links